एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू की मांग लंबे समय से हो रही है. फैन्स ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ रखी है जिसके तहत ये मांग लगातार उठाई जा रही है. शेखर सुमन तक ने इस मांग का समर्थन किया है. अब मैडम तुसाद में तो नहीं, लेकिन पश्चिम बंगाल के एक मूर्तिकार ने तब कमाल कर दिखाया जब उसने सुशांत सिंह राजपूत का खूबसूरत वैक्स स्टैच्यू तैयार कर दिया. सोशल मीडिया पर उस स्टैच्यू की तस्वीर वायरल हो गई.
सुशांत का स्टैच्यू देख इमोशनल बहन
अब उस वैक्स स्टैच्यू को देख सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी इमोशनल हो गई हैं. वे उस मूर्तिकार की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरा वीडियो शेयर किया है जिसे देख समझ आ रहा है कि कितनी मेहनत के बाद ये स्टैच्यू तैयार किया गया. उस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता लिखती हैं- ऐसा महसूस हुआ कि भाई फिर जिंदा हो गया. आप का शुक्रिया. सोशल मीडिया पर इस समय हर कोई उस मूर्तिकार की तारीफ कर रहा है. इस बेमिसाल कलाकारी को काफी सम्मान दिया जा रहा है.
Felt as if Bhai came Alive! Thank You! 🙏❤️🙏 #Message4SSR pic.twitter.com/ZyuZDqGyOm
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 20, 2020
This is simply brilliant! ❤️❤️❤️ #Message4SSR pic.twitter.com/eHiMa4l8Nf
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 20, 2020
सुशांत के फैन्स की दीवानगी
वहीं श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक और फोटो शेयर की है. फोटो में कुछ दिव्यांग लोग सुशांत की पेटिंग बना रहे हैं. वो देख श्वेता हैरान रह गई हैं. वे उनके टैलेंट को बेमिसाल बता रही हैं. उन्होंने उन दिव्यांगों को भी शुक्रिया अदा किया है. अब ये पहली बार नहीं है जब श्वेता ने सुशांत के फैन्स का जोश बढ़ाया हो या उनकी तारीफ की हो. इस लड़ाई में सभी को एकजुट रखने के लिए श्वेता लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे सुशांत के हक में कोई ना कोई मुहिम चलाती रहती हैं. कभी ग्लोबल प्रेयर का आयोजन होता है, तो कभी गरीबों को खाना खिलाने की मुहिम होती है.