बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इंडस्ट्री में कदम विक्रम भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से रखा था. यह फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी, लेकिन इन्हें पहचान 'बीवी नं 1' से मिली. इस फिल्म के लिए सुष्मिता सेन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. इंडस्ट्री में अपने एक अलग जगह और पहचान बनाई. सक्सेसफुल करियर एन्जॉय करने के बाद सुष्मिता ने 10 साल का फिल्मी दुनिया से ब्रेक लिया. इसके बाद उन्होंने फिर से कमबैक करने का निर्णय लिया. सिल्वर स्क्रीन से दूर रहना सुष्मिता के लि काफी चैलेंजिंग सफर रहा, लेकिन जब उन्होंने वापीस की तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. वापसी करना सुष्मिता के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा.
सुष्मिता ने बयां किया किस्सा
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने लंबे ब्रेक, कमबैक और इंडस्ट्री में फेस कीं परेशानियों के बारे में खुलकर बताया. सुष्मिता का कहना है कि 10 साल के ब्रेक में उन्होंने अपनी लाइफ में प्रायॉरिटी को सेट किया. इसके साथ ही यह देखा कि वह किसी तरह का काम करना चाहती हैं. इस ब्रेक में सुष्मिता ने दो बेटियां को पाला, रेने और अलीशा. फिल्म क्रिटीक सुचित्रा त्यागी संग बातचीत में सुष्मिता ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में वापसी उनके लिए आसान नहीं थी. कई चीजें फेस कीं. काम मिलने में समय लगा और स्ट्रगल भी करना पड़ा.
सुष्मिता कहती हैं, "10 साल के गैप में मैंने अपनी लाइफ की प्रायॉरिटी को सेट किया. मुझे पता चला कि मैं क्या करना चाहती हूं और क्या नहीं. मेनस्ट्रीम सिनेमा ने मुझे वह नहीं दिया, जिसकी मैं हकदार थी या जो मैं चाहती थी. मेरे नेटवर्किंग स्किल्स भी काफी खराब रहे, जिसके कारण भी मुझे काम नहीं मिल पाया. मैं नहीं जानती कि इंडस्ट्री में लोगों का माइंडसेट क्या था या फिर मैं ही शायद ठीक तरह से खुद को रख नहीं पा रही थी. मैं नेटवर्किंग में बिल्कुल अच्छी नहीं हूं. मेरे लिए यह काम नहीं कर पाया."
Aarya 2: Aarya 2 ने Sushmita Sen को वो दिया, जिसे कमाने में लगे 27 साल
जब सुष्मिता इंडस्ट्री में एक्टिव भी नहीं थीं, फिर भी सुर्खियां बटोर रही थीं. सोशल मीडिया पर पोस्ट्स और फिटनेस रूटीन सुष्मिता शेयर किया करती थीं. साल 2010 में सुष्मिता सेन को आखिरी बार फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में फरदीन कान संग देखा गया था. इसमें शाहरुख खान ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. साल 2020 में सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' से वापसी की थी. साल 2021 में इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.