scorecardresearch
 

Salman Khan Eid Party: आयुष-अर्पिता की ईद पार्टी में पहुंचीं Sushmita Sen ने किया ऐसा काम, हर ओर हो रही है चर्चा

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो हमेशा ही अपनी फिटनेस सबको मोटिवेट करती रहती हैं. पर इस बार उन्होंने फिटनेस नहीं, बल्कि अपने स्वीट नेचर की वजह से सबका ध्यान खींचा.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुष्मिता सेन ने जीता दिल
  • आयुष-अर्पिता की पार्टी में सुष्मिता

3 मई को देशभर में ईद का जश्न मनाया गया. खुशी के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) की बहन आर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan) और जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के घर एक ग्रैंड पार्टी रखी गई थी. ईद पार्टी में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की और शाम की रौनक बढ़ा दी. यूं तो ईद पार्टी में कई सितारे पहुंचें ही थे पर सबका ध्यान सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पर गया. अब जानना नहीं चाहोगे क्यों?

Advertisement

भरी महफिल में सुष्मिता ने जीता दिल 
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो हमेशा ही अपनी फिटनेस से सबको मोटिवेट करती रहती हैं. पर इस बार उन्होंने फिटनेस से नहीं, बल्कि अपने स्वीट नेचर की वजह से सबका ध्यान खींचा. आर्पिता-आयुष के घर रखी गई ईद पार्टी में सुष्मिता सेन ने मुस्कुराते हुए एंट्री ली और सारे कैमरे उनकी ओर घूम गये. 

अपनी मुस्कुराहट से वो सभी का दिल पिघला चुकी थीं. पर रुकिये दोस्त ये ट्रेलर था पूरी पिक्चर अभी बाकी थी. ईद पार्टी पर सुष्मिता खाली हाथ नहीं, बल्कि वहां मौजूद पैपराजी के लिये मिठाई लेकर पहुंचीं थीं. एक्ट्रेस ने आते ही पैपराजी के कैमरे पर पोज किया. इसके साथ ही उन्हें मिठाई का डिब्बा भी दिया. सुष्मिता सेन का ऐसा करना हर किसी का मन खुश कर गया. 

Advertisement

Johnny Depp का प्राइवेट पार्ट देखा था? बॉडीगार्ड का जवाब सुनकर कोर्टरूम में हुआ ये

Katy Perry ने पहने ऐसे कपड़े, कुर्सी लेकर जमीन पर गिरीं, खुद उठना हुआ मुश्किल

मिस यूनिवर्स का ताज जीत चुकीं सुष्मिता सेन ने लंबे समय बाद आर्या के जरिये ओटीटी डेब्यू किया था. ओटीटी डेब्यू के साथ उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो किसी भी तरह के चैलेंजिंग रोल निभाने में सक्षम हैं. आर्या में सुष्मिता ने अपनी दमदार एक्टिंग की झलक दिखाई और बदले में फैंस ने उन्हें भर-भर कर प्यार दिया. 

इतना सब जानने के बाद कहना पड़ेगा कि ईस्ट और वेस्ट, दिल जीतने में सुष्मिता सेन हैं बेस्ट. 

 

Advertisement
Advertisement