एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर पिछले काफी समय से खबर आ रही थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. यह अफवाहें तब शुरू हुईं जब सुष्मिता ने एक रिलेशनशिप में से महिलाओं के निकलने के बारे में पोस्ट शेयर किया. पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने संदेह जताया था कि शायद रोहमन शॉल संग एक्ट्रेस का रिश्ता टूट गया है. हालांकि ऐसा नहीं है.
फैंस से रूबरू हुईं सुष्मिता सेन
हाल ही में सुष्मिता सेन को ‘चैम्पियन ऑफ चेंज’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इससे खुश होकर सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशल किया. इस सेशन में सुष्मिता ने फैंस को अपने घरवालों से मिलवाया, जिसमें रोहमन शॉल भी शामिल थे.
इंस्टाग्राम के इस लाइव सेशन में सुष्मिता सेन का शानदार अंदाज फैंस को देखने को मिले. सुष्मिता ने सबसे पहले बताया कि उनकी वेब सीरीज आर्या के दूसरे सीजन की शूटिंग में बिजी होने की वजह से वह लंबे समय बाद अपने फैंस से मिल पा रही हैं. इसके साथ ही कोरोना महामारी में सबको एहतियात बरतने की सलाह देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘जान है तो जहान है’ इसलिए बच कर रहें.
सुष्मिता ने कहा कि ‘मुझे ये अवार्ड सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए मिला है. मुझे पता है कि मेरे पिता इस वक्त बहुत गर्व महसूस करेंगे क्योंकि उन्होंने कई सालों तक भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी के रूप में काम किया’.
रोहमन का उड़ाया मजाक
सुष्मिता ने लाइव सेशन के दौरान अपनी पूरी फैमिली के साथ-साथ बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से भी फैंस को मिलवाया. इसके साथ ही रोहमन की पोल भी खोल दी. सुष्मिता ने बताया कि सुबह जब रोहमन शेव कर रहे थे, तो अचानक उन्होंने अपनी दाढ़ी को कुछ ज्यादा ही शिद्दत से शेव कर दिया. थोड़ी ही देर में रोहमन ने सबको अपना चेहरा दिखाया. दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे.
बता दें कि सुष्मिता सेन ने हॉटस्टार की सीरीज आर्या से एक्टिंग में कमबैक किया है. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था और इसके दूसरे सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.