scorecardresearch
 

25 की उम्र में मां बनी थी सुष्मिता, बेटी को खुद बताया था असली मां-बाप का पता

सुष्मिता ने सिंगल पेरेंट बनकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया जिनके नाम रिने और एलीशा हैं. सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने खुद रिने को ये बात बताई थी कि उन्होंने उसे गोद लिया था. सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने एक खेल के जरिए रिने को ये बात बताई थी.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 19 नवबंर को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हैदराबाद के एक वैद्यब्राह्मण परिवार में जन्मीं सुष्मिता के पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे और उनकी मां दुबई बेस्ड स्टोर में ज्वेलरी डिजाइनर थीं. सुष्मिता ने अभिनय की दुनिया में तो नाम कमाया ही लेकिन इसके साथ-साथ वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Advertisement

सुष्मिता ने सिंगल पेरेंट बनकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया जिनके नाम रिने और एलीशा हैं. सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने खुद रिने को ये बात बताई थी कि उन्होंने उसे गोद लिया था. सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने एक खेल के जरिए रिने को ये बात बताई थी.

बता दें कि सुष्मिता ने रिने को 2000 में और अलीषा को 2010 में गोद लिया था. जब सुष्मिता ने रिने को गोद लिया था तो वो 25 साल की थीं.

रिने के 16वें जन्मदिन पर सुष्मिता सेन ने बेटी को ये बात बता दी थी कि जब वह 18 साल की हो जाएगी तब कोर्ट उन्हें उसके असली माता-पिता के बारे में जानकारी दे देगा. सुष्मिता ने कहा, "मैंने उससे (रिने) कहा कि हमें नहीं पता कि कोर्ट के पास उसके वास्तविक माता-पिता के बारे में जानकारी है या नहीं लेकिन उसके 18 की हो जाने के बाद एक लिफाफे में मौजूद जो भी जानकारी है वो आधिकारिक रूप से मिल जाएगी."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सुष्मिता ने कहा कि वह अपनी बेटी को गलत जानकारियां नहीं देना चाहती थीं क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वो बाद में वहां जाए और उसका दिल टूटे. मैंने उससे कहा, "मैं तुम्हें उनके पास ले जाऊंगी जब भी तुम वहां जाना चाहोगी. हमें जाना चाहिए. अगर तुम्हें अपने बायोलॉजिकल माता-पिता के पास जाना है तो मैं वहां पहुंचने में तुम्हारी मदद करूंगी."

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement