बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उनके ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की खबरों को सही करार देते हुए बताया कि उनका और रोहमन शॉल का रिलेशनशिप काफी समय पहले खत्म हो गया था. लेकिन उनके बीच प्यार आज भी बरकरार है.
सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप की खबरों पर लगाई मुहर
सुष्मिता सेन ने तमाम अटकलों के बीच रोहमन शॉल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की. फोटो में दोनों सेल्फी पोज दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- दोस्ती से हमारा रिश्ता शुरू हुआ, हम दोस्त बने रहे. रिलेशनशिप काफी पहले खत्म हो गया था...प्यार बाकी है. 😇❤️
Exclusive: किसने रणवीर सिंह को दिया कपिल देव का लुक? इस शख्स के घंटों की मेहनत है 83
सुष्मिता सेन ने अपनी पोस्ट में #nomorespeculations #liveandletlive #cherishedmemories #gratitude #love #friendship जैसे हैशटैग इस्तेमाल किए हैं. सुष्मिता सेन की इस पोस्ट से साबित होता है कि वे और रोहमन अच्छे दोस्त बने हुए हैं. उनका रिश्ता चाहे खत्म हो गया लेकिन दोनों के बीच प्यार अभी भी बाकी है. जो हमेशा रहेगा.
फैंस को पसंद थी सुष्मिता-रोहमन की जोड़ी
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. दोनों के शादी करने की भी खबरें आती थीं. सुष्मिता की दोनों बेटियों और परिवार के साथ भी रोहमन की अच्छी बॉन्डिंग थी. लेकिन इस पावर कपल को किसी की नजर लग गई. सुष्मिता और रोहमन अब साथ नहीं हैं ये जानकर एक्ट्रेस के फैंस परेशान हो रहे हैं. दोनों के ब्रेकअप के पीछे क्या वजह रही, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
कैसे हुई थी सुष्मिता की रोहमन संग मुलाकात
रोहमन और सुष्मिता की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. रोहमन ने इंस्टा पर एक्ट्रेस को पहले मैसेज किया था. इसके बाद दोनों की मुलाकात एक फैशन शो में हुई थी. रोहमन से पहली मुलाकात में सुष्मिता सेन इंप्रेस हो गई थीं. दोनों तुरंत कनेक्ट कर गए थे. रोहमन शॉल से पहले सुष्मिता सेन विक्रम भट्ट, वसीम अकरम, रणदीप हुड्डा, रितिक भसीन, मुदस्सर अजीज को डेट कर चुकी हैं.