scorecardresearch
 

सुष्मिता सेन ने खरीदी लग्जूरियस कार, करोड़ों में है कीमत, शेयर कीं PHOTOS

सुष्मिता सेन की जिंदगी में खुशी का मौका हो और वो फैंस से शेयर ना करें, ऐसा हो नहीं सकता. इसलिये जब वो अपने घर में नई गाड़ी लाईं, तो फैंस से शेयर किए बिना नहीं रह पाईं. सुष्मिता सेन ने कार का वीडियो शेयर करते हुए फैंस संग नई गाड़ी की झलक शेयर की है.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जानी जाती हैं. सुष्मिता के चाहने वालों को पता है कि उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है. नए साल के आगाज पर सुष्मिता सेन ने खुद को एक गाड़ी तोहफे में दी है. सुनने के बाद एक्साइटेड हो गए ना? चलिए जल्दी से एक्ट्रेस की नई कार भी देख लेते हैं. 

Advertisement

सुष्मिता सेन खुद को दिया खास तोहफा
सुष्मिता सेन की जिंदगी में खुशी का मौका हो और वो फैंस से शेयर ना करें, ऐसा हो नहीं सकता. इसलिये जब वो अपने घर में नई गाड़ी लाईं, तो फैंस से शेयर किए बिना नहीं रह पाईं. असल में सुष्मिता सेन ने अपनी कार कलेक्शन में Mercedes AMG GLE 53 Coupe को शामिल किया है. ये महंगा तोहफा उन्होंने खुद को दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mercedes AMG GLE 53 Coupe की कीमत दो करोड़ से ज्यादा है. 

कार का वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन लिखती हैं, 'और जो महिला ड्राइव करना पसंद करती है. वो खुद को यह शक्तिशाली सुंदर उपहार देती है.' वीडियो में सुष्मिता फैंस को चमचमाती Mercedes AMG GLE 53 Coupe की झलक दिखाती हैं. कमाल की बात ये है कि सुष्मिता सेन ब्लैक कलर की गाड़ी लेते समय ब्लैक आउटफिट कैरी की हुई थी. सुष्मिता सेन के चेहरे की खुशी बता रही है कि शनिवार का दिन उनकी जिंदगी के लिए एक यादगार दिन बन गया है. 

Advertisement

भाई-भाभी ने दी बधाई 
सुष्मिता सेन ने जैसे ही लग्जरी कार खरीदने की गुड न्यूज शेयर की, भाभी चारू असोपा और भाई राजीव सेन ने कमेंट कर उन्हें बधाई देते नजर आए. सुष्मिता सेन के चाहने वाले उनकी खुशी में खुश दिख रहे हैं. हर कोई उन्हें बधाई देता नजर आ रहा है. 

सुष्मिता सेन उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जो हमेशा ही खुलकर अपनी राय रखती दिखती हैं. सुष्मिता की ये पोस्ट उन लोगों के लिए बड़ा जवाब है, जो कल तक उन्हें गोल्ड डिगर कर रहे थे. वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुष्मिता सेन 'आर्या 3' की शूटिंग में बिजी हैं. 'आर्या' और 'आर्या 2' के बाद सुष्मिता जल्द ही 'आर्या 3' में नजर आने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement