scorecardresearch
 

Sushmita Sen- हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज, मिस यूनिवर्स को मिली ढ़ेरो बधाइयां

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू को पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं. इसी बीच सुष्मिता सेन ने भी हरनाज कर संधू को हिंदुस्तान की नाज कहकर अलग अंदाज में बधाई दी है.

Advertisement
X
Sushmita Sen- हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज, मिस यूनिवर्स को मिली ढ़ेरो बधाइयां
Sushmita Sen- हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज, मिस यूनिवर्स को मिली ढ़ेरो बधाइयां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुष्मिता सेन की बधाईं
  • मिस यूनिवर्स हरनाज को ढ़ेरो बधाई

चंड़ीगढ़ क्वीन हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर पूरे देश को प्राउड फील करवाया है. करीबन पूरे 21 साल बाद यह खिताब इंडिया को वापस मिला हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर हरनाज को बधाइंया दे रहा है. इसी बीच बॉलीवुड सिलेब्रिटी और एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने हरनाज को अलग अंदाज में बधाई दी है. 

Advertisement


इसराइल के इलियट में पोर्ट ऑफ इलियट में हरनाज को मिस यूनिर्वस का ताज पहनाया गया जिसके बाद से ही बधाइयों का भरमार हो गई है. संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता. 


हर हिंदुस्तान की नाज

सुष्मिता सेन ने हरनाज को हर हिंदुस्तान की नाज कहकर बुलाया है आज वाकई में पूरे हिंदुस्तान को उनपर नाज हो रहा है. हरनाज ने मिस यूनिवर्स का क्राउन पहने हुए तस्वीर शेयर कर सुष्मिता ने लिखा यह बात ❤️ हर हिंदुस्तानी की नाज़, हरनाज़ कौर संधू #MissUniverse2021 #INDIAAAAAA ❤️ हमको आप पर गर्व है. बधाई. @harnaazsandhu_03 इतनी खूबसूरती से भारत को रिप्रेसेंट करने के लिए धन्यवाद, मिस यूनिवर्स क्राउन को 21 साल बाद भारत में वापस लाने के लिए धन्यवाद . काश आप इस ग्लोबल प्लेटफार्म से बहुत कुछ सीखें. @missuniverse आपकी मां और परिवार को मेरा प्यार और बधाइयां.

Advertisement

Ankita Lokhande-Vicky Jain Engagement: अंकिता की सगाई पर सुशांत का गाना, नहीं टूटेगा दोनों का 'पवित्र रिश्ता'! 

लारा दत्ता ने भी दी बधाई

लारा दत्ता ने 'मिस यूनिवर्स क्लब' में हरनाज का स्वागत किया. अपने ट्विटर हैंडल से बधाई देते हुए लारा ने लिखा, बधाई हो, @ हरनाज संधू , क्लब में आपका स्वागत है, हमने इसके लिए 21 साल इंतजार किया है, आपने हमें बहुत प्राउड फील करवाया है, मिस यूनिवर्स के खिताब को जीतने से कई लोगों का सपना पूरा हुआ है.

 


 

Advertisement
Advertisement