scorecardresearch
 

Sushmit Sen Affairs: ललित मोदी से पहले इन लोगों को डेट कर चुकी हैं सुष्मिता, PAK क्रिकेटर का नाम भी शामिल

एक्ट्रेस की जिंदगी एक खुली किताब की तरह रही है. हमेशा ही उनके अच्छे कामों के साथ किसी ना किसी के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं भी आम रही हैं. आइये आपको बताते है ललित मोदी से पहले एक्ट्रेस किन-किन को डेट कर चुकी हैं. सुष्मिता की इस अफेयर लिस्ट में शादीशुदा लोगों के नाम भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Sushmita sen
Sushmita sen

सुष्मिता सेन ने शादी कर ली हैं. जी हां, ललित मोदी के पहले पोस्ट को माने तो ऐसा ही लगता है. लेकिन उन्होंने तुरंत इस गलती को सुधारते हुए कहा कि वे दोनों अभी सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर जल्द ही शादी भी करेंगे. इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटोज को शेयर कर दिया.

Advertisement

सुष्मिता सेन एक वंडर वुमन कही जाती हैं, जिन्हें अपनी लाइफ में सपोर्ट के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं है. सुष्मिता ने बिना शादी किए दो बेटियों को गोद लिया, जिसके लिए उन्हें हमेशा ही तारीफें मिली हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो सुष्मिता के अफेयर्स ने भी काफी चर्चाएं बटोरी हैं. एक्ट्रेस की जिंदगी एक खुली किताब की तरह रही है, हमेशा ही उनके अच्छे कामों के साथ किसी ना किसी के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं भी आम रही हैं. आइये आपको बताते है ललित मोदी से पहले एक्ट्रेस किन-किन को डेट कर चुकी हैं. सुष्मिता की इस अफेयर लिस्ट में शादीशुदा लोगों के नाम भी शामिल हैं.

विक्रम भट्ट 
सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट के रिश्ते की शुरुआत दस्तक मूवी की शूटिंग के दौरान हुई थी. सुष्मिता संग अफेयर की वजह से विक्रम को काफी परेशानी हुई थी, क्योंकि वो पहले शादीशुदा थे. जिस वजह से ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं खिंच पाया. 

Advertisement
सुष्मिता सेन विक्रम भट्ट

वसीम अक्रम
सुष्मिता सेन और वसीम अकरम का अफेयर काफी चर्चा में रहा था. पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम से सुष्मिता की पहली मुलाकात टीवी शो को होस्ट करने के दौरान हुई थी. वसीम अकरम और सुष्मिता सेन के बीच रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वसीम के शक्की स्वभाव ने उनके रिश्ते को खराब कर दिया. सुष्मिता सेन की ग्लैमरस जीवनशैली और व्यस्त कार्यक्रम ने क्रिकेटर को अपने भविष्य के बारे में असुरक्षित और अनिश्चित बना दिया था.

 

सुष्मिता सेन और वसीम अकरम

रणदीप हुड्डा
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और एक्टर रणदीप हुड्डा के लिंकअप की खबरें मीडिया में कई बार सामने आ चुकी हैं. दोनों को प्यार फिल्म 'कर्मा और होली' की शूटिंग के दौरान हुआ था. उस समय दोनों को एक साथ देखा जाता था। दोनों ने करीब तीन साल तक डेट किया.

सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा

ऋतिक भसीन
2015 के आसपास, सुष्मिता मुंबई के एक रेस्त्रां मालिक ऋतिक भसीन के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में थीं. दोनों को कई बार पब्लिक आउटिंग में साथ देखा गया था लेकिन 2017 में इनका ब्रेकअप हो गया था.

सुष्मिता सेन और ऋतिक भसीन

मुद्दसर अजीज
डायरेक्टर मुद्दसर अजीज भी उन लोगों में से थे, जिनका सुष्मिता के साथ अफेयर रहा. सुष्मिता ने मुद्दसर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म दूल्हा मिल गया में भी काम किया था जो कि फ्लॉप रही थी. मुद्दसर की डेटिंग की खबरों ने जब जोर पकड़ा तो सुष्मिता के साथ उनका नाम जुड़ने से उनका परिवार काफी नाराज हुआ, जिसके बाद उन्होंने सुष्मिता से ब्रेक अप कर लिया था.

Advertisement
सुष्मिता सेन और मुद्दसर अजीज

बंटी सचदेव
बंटी सचदेव के साथ भी सुष्मिता की डेटिंग की खबरें आई थीं. बंटी सचदेव एक टैलेंट कंपनी के मालिक हैं. दोनों को साथ में कई बार पब्लिक गैदरिंग में देखा गया था. उस वक्त वो सुष्मिता के मैनेजर भी हुआ करते थे. 

सुष्मिता सेन और बंटी सचदेव

संजय नारंग
होटल चेन के मालिक संजय नारंग और सुष्मिता सेन भी कई मौकों पर एक साथ नजर आए थे. उम्र में करीब 8 साल बड़े नारंग के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट में सुष्मिता ने लिखा था, जब वह आपको सबसे खूबसूरत चीजें बताता है और वास्तव में उनका मतलब है. प्यार में होना एक बात है और प्यार होना एक बात है. 

संजय नारंग और सुष्मिता सेन

रोहमन शॉल
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के बीच अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. रोहमन उम्र में सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं, हालांकि दोनों का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है. रोहमन और सुष्मिता का अफेयर साल 2018 से शुरू हुआ और 2021 तक चला. माना जाता है कि रोहमन, सुष्मिता के 11वें ब्वॉयफ्रेंड थे.

रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन

वेल, आपको सुष्मिता की जोड़ी किसके साथ ज्यादा अच्छी लगी थी. हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा. 

 

Advertisement
Advertisement