बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने जबसे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया है कि वो एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ रिलेशनशिप में हैं, तबसे इस खबर ने इंटरनेट का ट्रैफिक जाम कर दिया है. इस खुलासे ने बहुत लोगों को सरप्राइज कर दिया, जिनमें खुद सुष्मिता के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) भी शामिल हैं.
अब सुष्मिता के पिता शुबीर सेन ने भी कह दिया है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मीडिया से बात करते हुए शुबीर ने कहा कि उन्हें भी सुष्मिता के रिलेशनशिप की खबर तब पता चली, जब मीडिया में ललित मोदी के ट्वीट के बारे में खबर आई. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने अभी तक उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की है.
ललित मोदी के बारे में सुष्मिता ने नहीं दी जानकारी
आईएएनएस से बात करते हुए शुबीर ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी या सूचना नहीं है. मैंने मेरी बेटी से शुक्रवार सुबह ही बात की थी. लेकिन उसने इस बारे में मुझे कुछ नहीं बताया. मुझे मीडिया के लोगों ने ही ललित मोदी के ट्वीट के बाद जानकारी दी. चूंकि मुझे इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता."
सुष्मिता के पिता बोले- ये बड़ी बात है
शुबीर सेन ने आगे कहा कि रिलेशनशिप में होना, उनकी बेटी की जिंदगी में एक बड़ा डेवलपमेंट है, और अगर ऐसा कुछ होता तो सुष्मिता उन्हें जरूर बतातीं. लेकिन अभी तक तो उन्होंने ललित मोदी के बारे में उनसे कुछ भी नहीं कहा है.
ललित मोदी के बेटे को थी जानकारी
सुष्मिता ने भाई राजीव और उनके पिता ने जरूर यह कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, मगर ललित मोदी के बेटे रुचिर का बयान इनसे बिल्कुल अलग है. रुचिर ने कहा है कि उनके परिवार को सुष्मिता और ललित के रिलेशनशिप के बारे में जानकारी थी.
ललित मोदी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. अपनी पोस्ट में उन्होंने सुष्मिता से शादी करने की इच्छा भी जाहिर की थी. शुक्रवार को 'आर्या' एक्टर सुष्मिता ने ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप की खबर पर अपनी सफाई दी थी. इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा था कि वो इस समय खुश तो बहुत हैं, लेकिन 'शादीशुदा नहीं'!