एक्टर रोहित रॉय ने सोशल मीडिया पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इस कोलाज में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी इनके साथ नजर आ रही हैं. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने जब 'मिस यूनिवर्स' का खिताब जीता था तो वह रोहित रॉय संग पहले ऐड में नजर आई थीं. इस फोटो कोलाज को शेयर करते हुए रोहित ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.
रोहित ने लिखा कैप्शन
रोहित ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरा पहला कमर्शियल वह भी मेरी डार्लिंग सुष्मिता सेन के साथ. यह उस समय की बात है जब इन्होंने देश के लिए क्राउन जीता था. क्या समय था वह और क्या कमर्शियल सोप का." रोहित रॉय ने इस पोस्ट के जरिए यह भी जानकारी दी कि उस समय जब दोनों इस ऐड में पहली बार साथ नजर आए थे तो लोगों ने सोचा था कि वह सुष्मिता के बॉयफ्रेंड हैं.
रोहित ने बताया कि इस कमर्शियल के रिलीज के पहले व्यूअर्स का रिएक्शन था, क्या यह सुष्मिता का रियल लाइफ बॉयफ्रेंड है? एक्टर तो तब भी सॉलिड था बॉस. जैसी ही रोहित ने यह पोस्ट शेयर की, सुष्मिता के फैन्स ने कॉमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक फैन ने लिखा, "सुष्मिता ग्रेस की मल्लिका हैं."
पेट्स को टहलाने निकलते हैं हमारे प्यारे सेलेब्स, उनका वेस्ट कौन उठाता है? रोहित रॉय का तंज
इससे पहले रोहित रॉय ने फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के 14 साल पूरे होने की खुशी जाहिर की थी. उन्होंने इस फिल्म में अपने काम को सबसे बेहतरीन करार किया था. रोहित ने कहा था कि मुझे यह जानकर खुशी मिली है कि ऑडियंस के साथ क्रिटिक्स ने इस फिल्म को इतना प्यार और सम्मान दिया. आज 14 साल बाद भी दे रहे हैं. 'फट्टू' का मेरा किरदार आज भी सलोगों के दिल और दिमाग में बसा हुआ है. सभी फैन्स और सपोर्टर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने इस फिल्म का इतना प्यार दिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रोहित रॉय हाल ही में फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम संग मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं, सुष्मिता सेन जल्द ही 'आर्या 2' वेब सीरीज में नजर आएंगी.