scorecardresearch
 

रोहमन शॉल से ब्रेकअप के ऐलान के बाद Sushmita Sen की पहली पोस्ट, लिखा- शांति खूबसूरत है

रोहमन से ब्रेकअप के बाद अब सुष्मिता सेन ने नया पोस्ट शेयर किया है. सुष्मिता ने अपनी तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनका साइड प्रोफाइल नजर आ रहा. उनकी नजरें झुकी हुई हैं. बालों से आधा चेहरा ढका हुआ है. एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- शांति खूबसूरत है. मैं आप लोगों से बेहद प्यार करती हूं.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुष्मिता सेन की नई पोस्ट
  • लिखा- शांति खूबसूरत है
  • रोहमन शॉल से हुआ है ब्रेकअप

बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन ने गुरुवार को शॉकिंग खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया. ये खबर जानने के बाद सुष्मिता सेन के फैंस को बड़ा झटका लगा. लेकिन वो ये जानकर खुश भी हुए हैं रिश्ता खत्म होने के बाद भी रोहमन और सुष्मिता की दोस्ती बरकरार है. वे दोनों आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. 

Advertisement

ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन का पहला पोस्ट
रोहमन से ब्रेकअप के बाद अब सुष्मिता सेन ने नया पोस्ट शेयर किया है. सुष्मिता ने अपनी तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनका साइड प्रोफाइल नजर आ रहा. उनकी नजरें झुकी हुई हैं. बालों से आधा चेहरा ढका हुआ है. एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- शांति खूबसूरत है. मैं आप लोगों से बेहद प्यार करती हूं. beyond!!! #yourstruly #duggadugga 😇🤗💃🏻night night 💋. एक्ट्रेस की पोस्ट पर उनकी भाभी चारू असोपा ने हार्ट इमोजी कमेंट किया है. 

सुष्मिता ने किया था ब्रेकअप का ऐलान
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा- दोस्ती से हमारा रिश्ता शुरू हुआ, हम दोस्त बने रहे. रिलेशनशिप काफी पहले खत्म हो गया था...प्यार बाकी है. 😇❤️ सुष्मिता सेन ने अपनी पोस्ट में #nomorespeculations #liveandletlive #cherishedmemories #gratitude #love #friendship.सुष्मिता सेन के इस इंस्टा पोस्ट को रोहमन शॉल ने भी अपनी इंस्टा पर री-पोस्ट किया. इससे मालूम पड़ता है कि दोनों के बीच किसी तरह का तनाव नहीं है.

Advertisement

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती थी. सोशल मीडिया मैसेज से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी. ये किसी ने नहीं सोचा था. फैंस तो दोनों को शादी के बंधन में देखना चाहते थे. लेकिन ये क्या दोनों का रिश्ता शादी के पड़ाव तक पहुंच ही नहीं सका. खैर दोनों का ब्रेकअप किस वजह से हुआ इसकी जानकारी नहीं है. खबरें हैं कि ब्रेकअप के बाद रोहमन ने एक्ट्रेस का घर छोड़ दिया है. 

Advertisement
Advertisement