scorecardresearch
 

'जलपरी' बनीं Sushmita Sen, समंदर के अंदर मछलियों के बीच लिए Snorkelling के मजे, वीडियो पर फैंस हुए फिदा

Sushmita Sen new post: समंदर के अंदर रंग-बिरंगी मछलियों के बीच Snorkelling करते हुए सुष्मिता सेन किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. सुष्मिता के साथ उनकी बेटियां भी स्नोर्कलिंग करती देखी जा सकती हैं. सुष्मिता सेन के बाकी वीडियोज की तरह उनका ये वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन इन दिनों टॉक-ऑफ-द-टाउन बनी हुई हैं. सुष्मिता ने जबसे ललित मोदी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, तब से हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. सुष्मिता के सभी पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिमसें वो समंदर के अंदर कुदरत की खूबसूरती के नजारे को एन्जॉय करती दिख रही हैं. 

Advertisement

समंदर में सुष्मिता ने लिए Snorkeling के मजे

सुष्मिता के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस समंदर के अंदर Snorkelling के मजे ले रही हैं. समंदर के अंदर रंग-बिरंगी मछलियों के बीच Snorkelling करते हुए सुष्मिता सेन किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. सुष्मिता के साथ उनकी बेटियां भी स्नोर्कलिंग करती देखी जा सकती हैं. सुष्मिता सेन के बाकी वीडियोज की तरह उनका ये वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

 

क्यों खास है सुष्मिता की पोस्ट?

सुष्मिता सेन ने अंडरवॉटर तैरते हुए अपने वीडियो को खास कैप्शन के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- मैं साल में करीब एक बार मालदीव अपनी बेटियों के साथ आती हूं. यहां मैं स्नोर्क, स्कूबा डाइव करती हूं और इंडियन ओशियन के मैजिकल पीस और हीलिंग को एक्सपीरियंस करती हूं. इस बार मेरे फादर ने हमें जॉइन करके इसे सुपर स्पेशल बना दिया है. 

Advertisement

सुष्मिता सेन का अंडरवॉटर वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. सुष्मिता को कई यूजर्स जलपरी कह रहे हैं, तो कुछ 'Wow ❤️' लिखकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे कहना पड़ेगा सुष्मिता सेन का ये वीडियो देखने के बाद किसी का भी मन वेकेशन पर जाने का करने लगेगा. एक्ट्रेस का वीडियो देखकर क्या आपको आया मजा?

 

 

Advertisement
Advertisement