Sushmita Sen funny memes viral: जबसे सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबर सोशल मीडिया पर आई है, फैन्स का रिएक्शन लगातार आ रहा है. ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. दोनों के अफेयर की बात फैन्स के गले के नीचे नहीं उतर रही है. ऐसे में लोगों ने एक से बढ़कर एक मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं. कुछ तो ऐसे हैं, जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे.
वायरल हो रहे फनी मीम्स
ट्विटर पर तेजी के साथ मीम्स वायरल हो रहे हैं. सुष्मिता सेन के साथ जबसे उन्होंने रिलेशनशिप का ऐलान किया है. एक यूजर ने सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट शेयर कर डाली है. रणदीप हुड्डा, रोहमन शॉल और ललित मोदी के साथ इनकी फोटो शेयर कर लिखा है कि सबकुछ ट्राय करो और फिर सही चुनो.
#LalitModi after announcing his relationship with #SushmitaSen..😛pic.twitter.com/ILOL1WOgnB
— Satyam (@satyam_2044) July 14, 2022
Sab Kuch Try Karo Phir Sahi Chuno #Sushmitasen pic.twitter.com/fixJXKuWOp
Advertisementएक यूजर ने ललित मोदी की सारी पोस्ट्स शेयर कर लिखा है कि मुझे ट्विटर का नया फीचर काफी पसंद आ रहा है. जैसे ही आप इसे रीफ्रेश करते हो, कोई न कोई शादी किया हुआ दिख ही जाता है. तीन मिनट में निर्णय ले लिया. और देखो इन्होंने तो कुछ ही मिनटों में रिलेशनशिप और शादी की खबर पर सफाई भी दे डाली है. वैसे जो भी हो हम तो सुष्मिता सेन और ललित मोदी को इस नए रिश्ते की शुरुआत के लिए बधाइयां ही देंगे....
— Pulkit🇮🇳❤️ (@pulkit5Dx) July 14, 2022
Lalit Modi announces he and Sushmita Sen are a couple; posts photos with his 'better half' on Instagram. #SushmitaSen #LalitModi ❤ pic.twitter.com/psBksSHCL8
— Deva Karhana Gujjar 🇮🇳 (@DevaGurjar74) July 14, 2022
I like this new feature of Twitter, as in everytime you refresh it, someone gets married..
— Adheera_3 (@Adheera_3) July 14, 2022
3 minute , decision 🙄🙏🏿🙏🏿#SushmitaSen #lalitmodi pic.twitter.com/9qQjIlx4WS
#SushmitaSen pic.twitter.com/hD6sqt4Mra
— Manoj Agniveer Tiwari(Parody)🕺 (@ManojMujra) July 14, 2022
#SushmitaSen #Lalitmodi pic.twitter.com/7l0lEp0LZE
— Garima Srivastava (@GarimaS57905758) July 14, 2022
Main hoon Lalit#LalitModi#SushmitaSen pic.twitter.com/n5L7JMFjss
— A (@AzaarShaikh_) July 14, 2022
काय Gym..
— #ISupportDevendra (@Krunal_Goda) July 14, 2022
काय डायटिंग..
काय डिग्री..#LalitModi #SushmitaSen pic.twitter.com/3L6sOacO1c
एक यूजर ने एक्ट्रेस की चुटकी लेते हुए लिखा कि ललित मोदी ने बताया है कि सुष्मिता सेन और वह रिलेशनशिप में हैं. अपनी 'बेटर हाफ' के साथ उन्होंने फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही इस यूजर ने अक्षय कुमार और राजपाल यादव की 'फिर हेरी फेरी' से एक फोटो शेयर कर उसपर लिखा है कि भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. यानी एक्ट्रेस पर पैसों को लेकर सीधा-सीधा निशाना साध डाला है.