scorecardresearch
 

हां, हां... सब देख रहा है... और देख-देखकर खूब हंस भी रहा है 'बिनोद'!

आजतक डॉट इन ने जब पंचायत के इसी बिनोद अका अशोक पाठक से सुष्मिता सेन और ललित मोदी पर बन रहे 'बिनोद' के मीम्स पर बातचीत की. अशोक इमोशनल गए. अशोक बताते हैं, मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे जैसे साइड किरदार और उसके डायलॉग्स को इतनी तवज्जो मिलेगी.

Advertisement
X
पंचायत के बिनोद उर्फ एक्टर अशोक पाठक, ललित मोदी, सुष्मिता सेन
पंचायत के बिनोद उर्फ एक्टर अशोक पाठक, ललित मोदी, सुष्मिता सेन

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पंचायत के मीम्स की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. पंचायत 2 का किरदार बिनोद दोबारा सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. 'देख रहा है बिनोद' के आइकॉनिक डायलॉग्स की मीम्स की भरमार आपको अपने वॉल्स पर भी दिख जाएगी. इनकी पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि पिछले दो दिन से ट्वीटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक भी बन चुका है.

Advertisement

आजतक डॉट इन ने जब पंचायत के इसी बिनोद अका अशोक पाठक से इन मीम्स पर बातचीत की, तो अशोक इमोशनल हो जाते हैं. अशोक बताते हैं, मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे जैसे साइड किरदार और उसके डायलॉग्स को इतनी तवज्जो मिलेगी. सीरीज के रिलीज के बाद तो लोगों के रिएक्शन मुझे हर दिन सरप्राइज करते हैं. इतना समय होने के बावजूद दोबारा सोशल मीडिया पर बिनोद को ट्रेंड करता देखने का एक्सपीरियंस वाकई ओवर-वेलमिंग है.

अब तो लोग मुझे बिनोद कहकर ही बुलाने लगे हैं
अशोक आगे कहते हैं, दो दिन पहले ही मैंने जब अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चेक किया, तो मुझे हजारों की संख्या में लोगों ने टैग किया हुआ है. पहले तो समझ नहीं पाया कि अचानक से क्या हो गया है. फिर मैंने देखा कि लोग मुझे 'देख रहा है न बिनोद' मीम्स में टैग कर रहे हैं. अभी भी कितनों के मीम्स देख ही रहा हूं और यह सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है. यहां तक कि मेरे दोस्त व इंडस्ट्री के कुछ जान-पहचान वाले भी वॉट्सऐप में ये मीम्स भेज रहे हैं. कई लोगों को लगता है कि मेरा असली नाम ही बिनोद है. मेसेज पर भी लोग मुझे बिनोद कहकर ही संबोधित करते हैं. किसी को शायद ही पता हो कि मेरा नाम 'अशोक पाठक' है. मुझे डर भी है कि कहीं लोग मेरा असली नाम न भूल जाएं और मुझे बिनोद ही समझ बैठें.

Advertisement

सुष्मिता सेन संग काम किया है, उनपर बने मीम्स से थोड़ा असहज हूं
अपने पसंदीदा मीम्स पर अशोक कहते हैं, मुझे तो हर मीम अच्छा लग रहा है. मैं उन्हें पढ़ने के बाद हंस-हंसकर पागल हो गया हूं. किसी ने भेजा है देख रहा है बिनोद, बिनोद कहता है नहीं.. कुछ नहीं दिख रहा है, अब चुप हो जाईए... लोगों की क्रिएटिविटी गजब की है. पता नहीं ये बोलना चाहिए या नहीं, मुझे सुष्मिता सेन जी की न्यूज के अपडेट पर बने मीम्स लोग भेज रहे हैं. करीब चालीस-पचास लोग सुष्मिता वाले मीम्स भेजकर कहते हैं, देख रहा है बिनोद.. अब देखा नहीं जाएगा ये सब... मैं लोगों को कैसे बताऊं कि मैंने उनके साथ आर्या 2 में काम किया है और उनके काम व प्रेजेंस की मैं बहुत इज्जत करता हूं. उन मीम्स को पढ़कर थोड़ा असहज हो गया था.

दुर्गेश (बनराकस) ने कॉल कर मीम्स के ट्रेंडिंग होने की जानकारी दी
मुझे दुर्गेश (बनराकस) भाई का भी कॉल आया है, और हम फोन पर यही बात कर हंस रहे हैं कि देखिए ये क्या हो रहा है. दुर्गेश भाई बोलते हैं, गजब मामला हो गया, एकदम से ट्रेंडिंग में चल रहा है सब.. कई बड़े ब्रांड्स भी अपने प्रमोशन के लिए बिनोद मीम्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. बताओ, हम जैसे लोगों को कोई जानता नहीं इसलिए कभी खुद की ब्रांडिंग नहीं की लेकिन अब यह मीम्स ही हमें पॉप्युलर करता जा रहा है.

Advertisement

पंकज त्रिपाठी कॉल कर हंसने लगे
अशोक कहते हैं, ये वायरल मीम्स दरअसल लोगों का प्यार है. मुझे पंकज त्रिपाठी जी का कॉल आया था. उन जैसा महान एक्टर अपना कीमती वक्त निकालकर अगर मुझे कॉल कर रहा है, तो इससे बड़ा अचीवमेंट क्या हो सकता है. पंकज भाई कहते हैं, भाई अशोक तुमने तो कमाल कर दिया है. जिस सरलता व सहजता से एक्टिंग की है, वो वाकई काबिल ऐ तारीफ है. उन्होंने मेरी पान-चुनौती वाले सीन की खूब तारीफ करते हुए हंस रहे थे. वहीं यशपाल शर्मा जी ने भी कॉल कर कहा कि तुमने कमाल कर दिया है. यह अचीवमेंट मानता हूं कि जिन लोगों की एक्टिंग का मैं कायल हूं, वो मुझे फोन कर मेरी तारीफ कर रहे हैं. एक आर्टिस्ट के लिए इससे बढ़कर बड़ी बात और क्या होगी.

क्या मीम्स पॉपुलैरिटी उनके ब्रांड वैल्यू को बढ़ाएगी. इस पर जवाब देते हुए अशोक कहते हैं, ब्रांड वैल्यू का तो नहीं पता क्योंकि मुझे कोई लालच नहीं है. अगर उन्हें मेरी जरूरत लगेगी, तो वो बुला लेंगे. अभी तो बस लोगों का प्यार मिल रहा है, उसे इंजॉय कर रहा हूं. बता दें, अशोक रंगबाज 3 में नजर आएंगे. इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स के और भी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसका अनाउंसमेंट वे जल्द ही करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement