scorecardresearch
 

Sushmita Sen ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की बताई वजह, क्यों कहा- जिंदगी बर्बाद की

क्लोजर (खत्म करना) की महत्वता को बताते हुए सुष्मिता सेन ने कहा कि दोनों लोगों के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपनी जिंदगी में मूव ऑन करें. और हां दोस्ती हमेशा रहती है. मेरी उम्र में अगर मैं बैठूं और भयानक चीजों के बारे में सोचने लगूं तो यकीनन मैंने अपनी जिंदगी को बर्बाद किया है.

Advertisement
X
रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन
रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रेकअप की वजह पर सुष्मिता ने क्या कहा?
  • रोहमन शॉल से टूटा है रिश्ता
  • ब्रेकअप के बाद भी दोस्त हैं दोनों

बॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन ने जबसे रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है, फैंस रिश्ता टूटने की वजह जानने को बेताब हैं. अब पहली बार एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में रोहमन शॉल संग अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया है. एक्ट्रेस के मुताबिक उनके लिए क्लोजर एक बड़ी चीज है.

Advertisement

ब्रेकअप पर क्या बोलीं सुष्मिता सेन?

सुष्मिता सेन ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा- जब कोई पब्लिक फिगर होता है तो उसके साथ जुड़े लोग भी लोगों की नजरों में आते हैं. वो शख्स वहां इसलिए होता है क्योंकि आप उसे वहां लेकर आए हो. इसलिए ये उसकी लाइफ के लिए फेयर नहीं है. ना ही तुम्हारी लाइफ के साथ फेयर है कि तुम हर किसी की फीलिंग्स के साथ जुड़े रहो और सोचो कि ये रिलेशनशिप है. 

'तारक मेहता' की सोनू का कैसा गुजरा 2021? बोलीं- मिली पहली फिल्म, कुत्ते ने काटा पहली बार
 

क्लोजर (खत्म करना) की महत्वता को बताते हुए सुष्मिता सेन ने कहा कि दोनों लोगों के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपनी जिंदगी में मूव ऑन करें. और हां दोस्ती हमेशा रहती है. मेरी उम्र में अगर मैं बैठूं और भयानक चीजों के बारे में सोचने लगूं तो यकीनन मैंने अपनी जिंदगी को बर्बाद किया है.

Advertisement

Nora Fatehi Tested Positive for Covid: नोरा फतेही का कोरोना से बुरा हाल, बोलीं- कई दिनों से बेड पर पड़ी हूं...
 

सुष्मिता सेन से जब ये पूछा गया कि उन्होंने रिलेशनशिप्स से क्या सीखा? एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने हर रिलेशनशिप में ग्रो किया है. ये एक खूबसूरत चीज है. एक्ट्रेस ने कबूला करते हुए कहा- मैं 100 फीसदी शख्स हूं. जब मैं प्यार में होती हूं तो मैं अपना 100 फीसदी देती हूं. इसलिए जब हम ग्रेसफुली अलग होते हैं तो ये हमें 100 फीसदी करना चाहिए. वजह कोई भी हो, आपकी जिंदगी कोई रिपीट मोड नहीं है. सच अद्भुत है क्योंकि इससे लोग दोस्त बने रहते हैं और एक दूसरे के साथ अच्छे रहते हैं. दुनिया को प्यार चाहिए. जिसमें पहले से ही काफी दिक्कतें हैं.


 

Advertisement
Advertisement