scorecardresearch
 

ऑटो में बैठीं Sushmita Sen का किलर एटिट्यूड, फ्लॉन्ट हुआ Tattoo, बताया क्या है मतलब?

तस्वीरों में सुष्मिता सेन ऑटो की पीछे वाली सीट पर बठी हुई हैं. ब्लू कलर के आउटफिट, सनग्लासेज, ओपन हेयर्स में सुष्मिता सेन स्टनिंग लग रही हैं. ऑटो में बैठे सुष्मिता सेन कैंडिड पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- Attitude on #AutoPilot 

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुष्मिता सेन ने की ऑटो में सवारी
  • सुष्मिता ने बताया हाथ में बने टैटू का मतलब
  • सुष्मिता के लुक से इंप्रेस फैंस

बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन जो भी करती हैं, जो भी पहनती हैं, वो स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करता है. पिछले कई दिनों से अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं सुष्मिता सेन अब ऑटो की सवारी कर सुर्खियां बटोर रही हैं. फैशन डीवा सुष्मिता सेन ऑटो में किलर एटिट्यूड दे रही हैं. 

Advertisement

ऑटो राइड पर सुष्मिता सेन, तस्वीरें

तस्वीरों में सुष्मिता सेन ऑटो की पीछे वाली सीट पर बठी हुई हैं. ब्लू कलर के आउटफिट, सनग्लासेज, ओपन हेयर्स में सुष्मिता सेन स्टनिंग लग रही हैं. ऑटो में बैठे सुष्मिता सेन कैंडिड पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- Attitude on #AutoPilot 

 Attitude on #AutoPilot 😄❤️ pic.twitter.com/gHOcB6R7v5

क्या है सुष्मिता के हाथ पर बने टैटू का मतलब?
सुष्मिता के इस बॉस लेडी लुक से नजरें हटाएंगे तो आपको उनके हाथ पर बना टैटू नजर आएगा. ये टैटू काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है. इस टैटू ने फैंस का भी ध्यान खींचा. एक यूजर (सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कालाप्पा) को भी सुष्मिता का ये टैटू काफी इंप्रेसिव लगा. तभी बिना देर किए उन्होंने एक्ट्रेस के टैटू की तारीफ की और उसका मतलब भी पूछ डाला.

Corona in Bollywood: Sonu Nigam को हुआ कोरोना, पत्नी और बेटा भी पॉजिटिव, दुबई में हैं सिंगर
 

सुष्मिता सेन की पोस्ट
सुष्मिता सेन की पोस्ट

Happy Birthday Deepika Padukone: शादी के चार साल पहले Deepika-Ranveer ने गुपचुप कर ली थी सगाई, किसी को कानों कान नहीं थी खबर
 

यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- लवली टैटू सुष्मिता. इसका क्या मतलब है? इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- तारीफ करने के लिए शुक्रिया. ये टैटू लैटिन में है “Aut viam inveniam aut faciam” जिसका मतलब है या तो मैं रास्ता ढूंढ लूंगी या बना लूंगी.सुष्मिता का जवाब सुनने के बाद यूजर ने लिखा- बहुत खूब!! शानदार!!  एकदम वैसे ही जैसे आपने अपनी जिंदगी जी है. आपके लिए लैटिन में मैडिटेट करने के लिए एक है- 'Dum spiro spero' मतलब  जब तक मैं सांस लूंगी मैं उम्मीद रखूंगी.

Advertisement

वाह... सुष्मिता सेन का ये टैटू जितना खूबसूरत दिख रहा है, उतना ही खूबसूरत इसका मतलब भी है. आप भी चाहे तो सुष्मिता जैसा टैटू बना कर फ्लॉन्ट कर सकते हैं. इसके मतलब को अपना लाइफ मंत्रा बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement