बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 19 नवंबर को अपना 46वां जन्मदिन मनाया. सुष्मिता फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम रही हैं. उनकी खूबसूरती के साथ-साथ फैंस उनकी समझदारी के भी कायल हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने यह भी बताया कि जन्मदिन से पहले ही उनकी सर्जरी हुई है. अब सुष्मिता ने सर्जरी के बाद अपने नए लुक को शेयर किया है.
सामने आया सुष्मिता का नया लुक
एक वीडियो शेयर कर सुष्मिता सेन ने अपना नया लुक फैंस को दिखाया है. सुष्मिता वीडियो में छोटे बालों में नजर आ रही हैं. उन्होंने बड़ा-सा चश्मा लगाया गया है. वीडियो में सुष्मिता फैंस को शुक्रिया कह रही हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरा नया अवतार है. मैं अभी अपनी सर्जरी से ठीक हो रही हूं. आपकी दुआओं का शुक्रिया. जब मैंने अपनी सर्जरी के बारे में बताया तो आपमें से कुछ लोग परेशान हो गए थे. लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि मैं अभी ठीक हूं. परेशानी की कोई बात नहीं है. मैं उम्मीद करती हूं आपको मेरा नया हेयरस्टाइल पसंद आया.'
इससे पहले एक बर्थडे पोस्ट को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा था, 'मैं आप सभी को बहुत सारा धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझ पर इतना सारा प्यार लुटाया. मुझे ढेर सारे आशीर्वाद दिया. मेरे इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया. इस जन्मदिन मेरा फिर से एक जन्म हुआ है. 16 नवंबर को मेरी एक सर्जरी हुई थी. हर बीतते दिन के साथ मैं ठीक होती जा रही हूं.'
सुष्मिता सेन जल्द ही वेब सीरीज 'आर्या' के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इस सीरीज के पहले सीजन से अपना डिजिटल डेब्यू किया था और धमाल मचाया था. सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.