scorecardresearch
 

Taali Teaser: 'गाली से ताली तक' ट्रांसजेंडर बनीं सुष्मिता सेन, हैरान कर देगा ट्रांसफॉर्मेशन

सुष्मिता सेन एक फिर ओटीटी पर अपना भौकाली अवतार दिखाने को तैयार हैं. ताली के टीजर में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं. टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग के साथ होती है. गौरी की भूमिका निभा रहीं सुष्मिता कहती हैं- मैं गौरी जिसे कोई हिजड़ा कहता है, तो कोई सोशल वर्कर. कोई नौटंकी बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए थीं. पर OTT प्लेटफॉर्म आने के बाद उनके करियर को नई उड़ान मिली है. सुष्मिता सेन ने 'आर्या' सीरीज से कमबैक किया. ये सीरीज सुपरहिट साबित हुई. इसका दूसरा सीजन भी सुपर डुपर हिट साबित हुआ. 'आर्या' की सक्सेस के बाद अब सुष्मिता नई सीरीज लेकर आ रही हैं. नये वेब शो 'ताली' में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के रूप में नजर आ रही हैं. सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है. जानते हैं कि टीजर की कहानी शो के बारे में क्या कह रही है. 

Advertisement

ताली का टीजर रिलीज 
सुष्मिता सेन एक फिर ओटीटी पर अपना भौकाली अवतार दिखाने को तैयार हैं. ताली के टीजर में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं. टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग के साथ होती है. गौरी की भूमिका निभा रहीं सुष्मिता कहती हैं- 'मैं गौरी. जिसे कोई हिजड़ा कहता है, तो कोई सोशल वर्कर. कोई नौटंकी बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर. ये कहानी इसी सफर की. गाली से ताली तक. जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते हैं. वो कभी जीतते नहीं बाबू. स्वाभिमान, सम्मान, स्वतंत्रता, मुझे ये तीनों चाहिए.' 

टीजर 46 सेकेंड का है, जिसमें एक्ट्रेस ने एक ट्रांसजेंडर के किरदार को बखूबी बयां किया है. इसे देखकर समझ आता है कि गौरी सावंत को जमाने से कितनी जिल्लत मिली होगी. दर्द और संघर्ष से गुजरने वाली गौरी ने ना जाने कितनों से लड़कर खुद की असलियत सबके सामने रखी और साबित किया कि उन्हें भी आम जिंदगी जीने का हक है. 

Advertisement

ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी !
इससे पहले 'ताली' का पोस्टर शेयर किया गया था. पोस्टर शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा था- ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी ! फोटो में सुष्मिता के अंदाज और तेवर दोनों ही बदले दिखे. साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहनकर सुष्मिता का टफ लुक देखकर हर कोई सरप्राइज रह गया था. 

कौन हैं गौरी सावंत?
ट्रांसजेंडर गौरी सावंत एक एक्टिविस्ट हैं, जो विक्स के ऐड में नजर आ चुकी हैं. इस विज्ञापन में वो छोटी सी बच्ची के साथ नजर आई थीं. गौरी के इस विज्ञापन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. गौरी सावंत अपने नेक कामों की वजह से बच्चन साहब के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ चुकी हैं. 

गौरी सावंत का जन्म पुणे की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. गौरी सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव हैं. वो महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिये काम करती हैं. बेसहारा लोगों के लिये गौरी एक एनजीओ भी चलाती हैं. 

गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित सीरीज 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है. आप देखने के लिए तैयार हैं ना?

 

Advertisement
Advertisement