scorecardresearch
 

CBI को सैमुअल मिरांडा ने बताया- भूतिया घर से डरते थे सुशांत, हनुमान मूर्ति को हमेशा गले लगाते

सुशांत मामले में इस बात का भी कई बार जिक्र हुआ है कि एक्टर को उनका घर भूतिया लगता था. सुशांत के कुक नीरज ने भी इस बात को स्वीकार किया था. अब सैमुअल ने भी सीबीआई को इस बारे में बताया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने जब से जांच शुरू की है, केस में कई नए नाटकीय मोड़ देखने को मिले हैं. जैसे-जैसे पूछताछ का दायरा बढ़ रहा है, वैसे ही केस की परतें भी खुलती दिख रही हैं. सीबीआई हर शख्स से पूछताछ कर रही है जो सुशांत के साथ काम करते थे या फिर किसी ना किसी तरह से एक्टर की जिंदगी से जुड़े हुए थे. इसी कड़ी में सीबीआई ने सुशांत के एक्स मैनेजर सैमुअल मिरांडा से लंबी पूछताछ की थी. सीबीआई को सैमुअल ने पूरी कहानी बताई थी, कैसे वे सुशांत से मिले, वे वहां क्या काम करते थे, सुशांत की मौत वाले दिन क्या हुआ.

Advertisement

पूछताछ के दौरान पता चला है कि सैमुअल सुशांत के यहां काम करने से पहले  Royal Carribean cruise  के साथ काम कर रहे थे. उन्होंने नौकरी के लिए इंटरनेट पर अप्लाई किया था. इसके बाद उन्हें सुशांत के घर से फोन आया और वे इंटरव्यू देने के लिए Capri Heights पहुंच गए. सैमुअल के मुताबिक वहां सुशांत की बहन प्रियंका और सिद्धार्थ ने उनका इंटरव्यू लिया और उन्हें हाउस मैनेजर की जॉब पर रख लिया. बताया गया कि सैमुअल को सुशांत मोटी सैलरी दे रहे थे. सैमुअल को 80 हजार के करीब सैलरी दी जा रही थी.

वहीं सीबीआई को सैमुअल ने ये भी बताया कि प्रियंका के सुशांत के स्टाफ संग ज्यादा अच्छे रिश्ते नहीं थे. वे बताते हैं कि एक बार प्रियंका के चिल्लाने की वजह से दीपेश और अब्बास ने उनका काम छोड़ दिया था. सैमुअल की माने तो सुशांत को भी प्रियंका का वो व्यहवार पसंद नहीं आता था. इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था और प्रियंका अपने पति संग सुशांत का घर छोड़ भी चली गई थीं.

Advertisement

सैमुअल ने सुशांत की विवादित यूरोप ट्रिप का भी जिक्र किया है. उन्होंने ने भी वहीं बताया है जो अभी तक सिद्धार्थ, रिया ने बताया है. सैमुअल के मुताबिक यूरोप ट्रिप के लिए सुशांत और रिया 2 अक्टूबर को रवाना हुए थे. 15 दिन बाद रिया के भाई ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया था. सैमुअल ने ये भी बताया कि सुशांत ने ही यूरोप ट्रिप का खर्चा उठाया था. लेकिन फिर सुशांत की तबीयत बिगड़ी और वे सभी वापस मुंबई आ गए.

भूतिया घर पर क्या बोले मिरांडा

वैसे सुशांत मामले में इस बात का भी कई बार जिक्र हुआ है कि एक्टर को उनका घर भूतिया लगता था. सुशांत के कुक नीरज ने भी इस बात को स्वीकार किया था. अब सैमुअल ने भी सीबीआई को इस बारे में बताया है. वो कहते हैं- मुझे Capri Hieghts  पर काम कर रहे लोग और रिया ने बताया था कि वो घर भूतिया है. मुझे ये भी बताया गया था सुशांत अक्सर अपने रूम के बाहर आते और हनुमान जी की मूर्ति को गले लगाते.

उस घटना के बाद सुशांत, उस घर को छोड़ रिया के घर चले गए थे. लेकिन सुशांत की तबीयत कुछ खास नहीं रहती थी. वे किसी से भी ज्यादा बात नहीं कर रहे थे और अक्सर अपने कमरे में बंद रहते. सैमुअल ने ये भी बताया कि सुशांत कई बार रोया करते थे. वे काफी परेशान नजर आते थे. सुशांत की वो हालत देख ही रिया ने साइकेट्रिस्ट को बुलाया था. सैमुअल तो ये भी कहते हैं कि रिया के कहने पर ही सुशांत ने अपनी बहनों को वॉटरस्टोन क्लब बुलाया था. वहां पर सुशांत की बहन प्रियंका, नीतू और मीतू मौजूद थीं. सभी ने सुशांत से उनकी आर्थिक स्थिति जानने की कोशिश की थी. लेकिन सुशांत इतने परेशान थे कि वे सिर्फ रोते रहे. 

Advertisement

सैमुअल के मुताबिक उन्होंने बहनों के अलावा सुशांत की भी वापस जाने की टिकट करवाई थी. उन्हें लगा था कि सुशांत भी अपनी बहनों संग जाएंगे. लेकिन हैरानी की बात ये थी कि सुशांत अपनी बहनों संग वापस नहीं गए. इस बात से सुशांत की बहने मायूस हो गई थीं और सभी अपने घर चली गईं. वहीं सुशांत दोबारा रिया के पास चले गए थे. लेकिन इस सब के बावजूद भी सुशांत की सेहत में ज्यादा सुधार नहीं था.

सैमुअल बताते हैं कि नवंबर 2019 में सुशांत को हिंदूजा अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था. वे चार दिन तक अस्पताल में ही रहे थे. सुशांत कहा करते थे कि वे अस्पताल में नहीं रहना चाहते थे. इसके बाद सुशांत, रिया के साथ उनके घर चले गए थे. वहीं सैमुअल भी एक नए घर की तलाश में लग गए थे. सैमुअल की माने तो उन्हें Mount Blanc house पसंद आया था और दिसंबर में सुशांत-रिया वहीं शिफ्ट हो गए थे. सैमुअल ने उन पार्टियों के बारे में भी बताया जो अक्सर सुशांत के घर हुआ करती थीं.

सुशांत के घर पार्टियां

वो बताते हैं कि रिया उन पॉर्टियों को इसलिए रखवाती थीं जिससे सुशांत का मूड बेहतर हो सके. वे चाहती थीं कि सुशांत अपने डिप्रेशन को भूल थोड़ा एन्जॉय करे. लेकिन सैमुअल की माने तो सुशांत उन पार्टियों के लिए ज्यादा बाहर नहीं आते थे. वे अपने कमरे में ही रहते थे. वहीं जनवरी आते-आते सुशांत की तबीयत और खराब हो गई थी.सैमुअल ने पूछताछ के दौरान उस दिन को भी याद किया है जब सुशांत ने उन से कहा था कि वे अपने घर की हर चीज बेचना चाहते हैं. वे पावना फॉर्म हाउस जाना चाहते थे. वे वहां पर सिर्फ केशव और नीरज को अपने साथ रखना चाहते थे. लेकिन सैमुअल के मुताबिक उन्होंने सुशांत की वो मांग नहीं मानी थी क्योंकि उन्हें पता था कि एक्टर की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी.

Advertisement

इसके बाद रिया से बात कर ये फैसला लिया गया था कि सुशांत को केरल ले जाया जाएगा. सैमुअल के मुताबिक वहां पर एक हीलिंग सेंटर था और सुशांत को वहां इलाज के लिए ले जाने का फैसला हुआ था. सैमुअल बताते हैं सुशांत ने पहले तो हां बोला था लेकिन बाद में वे केरल नहीं गए थे. वहीं उन्होंने उस समय मीतू दी संग दिल्ली जाने का मन बनाया था.

मालूम हो कि ये सुशांत की वहीं ट्रिप है जो उन्होंने जनवरी में की थी. सुशांत, अपनी बहन मीतू, बॉडीगार्ड और सिद्धार्थ पिठानी संग दिल्ली गए थे. बताया गया था कि सुशांत उस ट्रिप पर खासा खुश थे और उन्होंने इस बात की जानकारी रिया तक को दी थी. लेकिन फिर 23 जनवरी को सुशांत ने मुंबई आने का फैसला किया था. लेकिन ट्रिप पर जाने से पहले सुशांत ने वकील प्रियंका खिमानी और संदी श्रीधर से ये पूछा था कि उनके पास जितने पैसे हैं, उसके साथ वे कितने दिनों तक जिंदा रह सकते हैं. उन्होंने ये सवाल क्यों पूछा था इसका खुलासा नहीं किया गया है.

15 करोड़ वाली फिल्म

इसके बाद सैमुअल ने सीबीआई के सामने उस फिल्म का भी जिक्र किया जो उन्हें रूमी जाफरी और वाशु भगनानी के द्वारा ऑफर की गई थी. सैमुअल की माने तो उस फिल्म की वजह से सुशांत काफी खुश थे. उन्होंने सैमुअल को खर्चा कम करने को भी कहा था. सैमुअल ने ये भी बताया कि सुशांत पापना डैम फॉर्महाउस की लीस कैंसिल करना चाहते थे. वहीं उस समय रिया ने भी सैमुअल को बताया था कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें सैलरी नहीं दी जाएगी. इसके बाद मई में सुशांत और सैमुअल के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. बस रिया की कभी-कबार सैमुअल से बात हुई थी.

Advertisement

फिर 11 जून को सैमुअल को दीपेश से एक फोन आया था. बताया गया था कि सुशांत पावना फॉर्म हाउस में मौजूद कुत्तो को ऐडॉप्शन को देना चाहते थे. वे सबकुछ बेचना भी चाह रहे थे. लेकिन तब सैमुअल की तरफ से बताया गया था कि लॉकडाउन के दौरान ये काम काफी मुश्किल होगा. 

घटना वाले दिन

सैमुअल ने घटना वाले दिन को भी याद किया है. सीबीआई को उन्होंने बताया है कि 14 जून को  11:57 am पर सिद्धार्थ पिठानी का उन्हें फोन आया था. वे जानना चाहते थे अगर मेरे पास सुशांत के कमरे की कोई चाबी है. सिद्धार्थ ने बताया था कि सुशांत अपना कमरा नहीं खोल रहे थे. उस समय सैमुअल ने सिद्धार्थ को कहा था कि सुशांत जरूर सो रहे होंगे. लेकिन जब लगातार दरवाजा नहीं खोला गया तब सैमुअल ने सिद्धार्थ से पूछा था अगर वे वहां पर आ सकते हैं. सैमुअल के मुताबिक सुशांत की मौत की खबर उन्हें दीपेश के जरिए पता चली थी. इसके बाद सैमुअल  Mount blanc  के लिए रवाना हो गए थे.

Advertisement
Advertisement