scorecardresearch
 

इटली: बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी की लेम्बोर्गिनी ने Ferrari को मारी टक्कर, स्विस दंपती की मौत

हादसा इटली के सार्डिनिया के एक इलाके में हुआ. घटना के वक्त गायत्री और उनके पति अपनी लेम्बोर्गिनी से जा रहे थे. उनकी कार के आगे-पीछे कई अन्य लग्जरी गाड़ियां भी चल रही थीं. एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी गाड़ी ने फरारी को टक्कर मार दी, जो साथ चल रहे मिनी ट्रक से टकरा गई. टक्कर से मिनी ट्रक पलट गया और फरारी में आग लग गई.

Advertisement
X
गायत्री जोशी ने शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से डेब्यू किया था
गायत्री जोशी ने शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से डेब्यू किया था

शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी की कार इटली में हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान वह अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ लेम्बोर्गिनी में सफर कर रही थीं. हालांकि दोनों बाल-बाल बच गए. लेकिन इस हादसे में फरारी कार में सवार एक स्विस दंपती की मौत हो गई.

Advertisement

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस और उनके पति लग्जरी गाड़ियों के साथ रेस कर रहे थे.

टक्कर के बाद सड़क से उतरी कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा इटली के सार्डिनिया के एक इलाके में हुआ. घटना के वक्त गायत्री और उनके पति अपनी लेम्बोर्गिनी से जा रहे थे. उनकी कार के आगे-पीछे कई अन्य लग्जरी गाड़ियां भी चल रही थीं. इस दौरान आगे चल रहे एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी गाड़ी ने फरारी को टक्कर मार दी, जो साथ चल रहे मिनी ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर से मिनी ट्रक पलट गया और फरारी में आग लग गई, जिससे इसमें सवार दंपती की मौत हो गई.

हादसे में मरने वाला स्विस दंपती

स्विट्जरलैंड के रहना वाला था मृत दंपती

Advertisement

मृतकों की पहचान स्विट्जरलैंड की 63 वर्षीय मेलिसा क्रौटली और 67 वर्षीय मार्कस क्रौटली के रूप में हुई है. गायत्री ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि विकास और मैं इटली में हैं. हम यहां एक दुर्घटना (कई कारों की टक्कर) का शिकार हो गए. भगवान की कृपा से हम दोनों बिल्कुल ठीक हैं.

हादसे का लाइव वीडियो हुआ कैद

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि पिछे चल रही एक गाड़ी के डैशबॉर्ड पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे कई लग्जरी गाड़ियां एक-एक करके वीडियो रिकॉर्ड कर रही गाड़ी को ओवरटेक करती हैं. फिर कुछ आगे चलते ही एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करते समय उसे टक्कर मार देती है, जिससे गाड़ी और ट्रक दोनों पलट जाते हैं. 

गायत्री जोशी और उनके पति विकास ओबेरॉय

एक ही फिल्म के बाद बॉलीवुड से बनाई दूरी

बता दें कि गायत्री जोशी ने 2004 में फिल्म 'स्वदेस' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने शाहरुख के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हुई थी. हालांकि उन्होंने एक मात्र फिल्म 'स्वदेश' करने के बाद ही एक्टिंग से दूरी बना ली और ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेरॉय से शादी कर ली.

Advertisement

इसके बाद से वह बॉलीवुड से दूर ही नजर आई हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेकर की थी. अगले साल 2000 में उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता, जिससे उन्हें जापान में मिस इंटरनेशनल 2000 में इंडिया को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला था. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement