scorecardresearch
 

स्वरा का जबरदस्त ट्रॉन्सफॉर्मेशन, अनारकली से कॉमेडियन तक देखें लुक

स्वरा के करियर की तरफ रुख करें तो उन्होंने साल 2010 में गुजारिश फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनकी जितनी भी सफल फिल्में रिलीज हुई हैं उसमें वे एक मिडल क्लास महिला और उसके जीवन के पहलुओं को अपने किरदारों के जरिए उजागर करती नजर आई हैं.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक के भीतर ही अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है. यहां तक की उन्होंने अधिकतर वुमनसेंट्रिक फिल्मों में काम किया है और इन फिल्मों में वे लीड रोल में ही रही हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस एक बिल्कुल अलग अंदाज में फैन्स के सामने आने के लिए तैयार हैं. उनकी वेब सीरीज भाग बिएनी भाग शुक्रवार के दिन रिलीज हो गई है. इसमें एक्ट्रेस एक स्टैंडअप कॉमेडियन का रोल प्ले करती नजर आई हैं. स्वरा की उप्लब्धियों में ये भी एक बड़ा रोल शुमार हो गया है.

Advertisement

स्वरा के करियर की तरफ रुख करें तो उन्होंने साल 2010 में गुजारिश फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनकी जितनी भी सफल फिल्में रिलीज हुई हैं उसमें वे एक मिडल क्लास महिला और उसके जीवन के पहलुओं को अपने किरदारों के जरिए उजागर करती नजर आई हैं. चाहें नील बटे सन्नाटा हो, या फिर रांझणा, या फिर अनारकली ऑफ आरा. इन सभी फिल्मों में स्वरा ने बेखूबी अपना रोल प्ले किया है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

साल 2016 में आई फिल्म नील बटे सन्नाटा में वे एक गरीब और अनपढ़ महिला के रोल में थीं जो अपनी बेटी के करियर को लेकर काफी फिक्रमंद रहती है और उसे पढ़ाने के लिए खुद पढ़ने का निर्णय लेती है.

इसके बाद साल 2017 में वे अनरकली ऑफ आरा में एक नाचने वाली के रोल में नजर आई थीं और उनके इस रोल को भी काफी पसंद किया गया था. 

Advertisement

साल 2020 में उनकी वेब सीरीज रसभरी रिलीज हुई. इसमें वे एक तवायफ और एक टीचर के रोल में नजर आईं. फिल्म को उसके कंटेंट के लिए भले ही विरोध का सामना करना पड़ा मगर इसके बाद भी अपने रोल से उन्होंने लोगों का ध्यान खूब आकर्षित किया.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

देखें: आजतक LIVE TV  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

शादी के बीच में ही भागीं स्वरा

अब एक्ट्रेस एक बार फिर से नेटफ्लिक्स पर अपनी एक नई वेब सीरीज के साथ हाजिर हो गई हैं. स्वारा इसमें एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रोल में हैं. उनके पैरेंट्स को उनका ये काम बिल्कुल भी रास नहीं आता और वे स्वरा की शादी करा देते हैं. शादी वाले दिन ही स्वरा स्टैंडअप कॉमेडी करने के लिए बीच में ही भाग खड़ी होती हैं. इसी के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती नजर आएगी.  देखने वाली बात ये होगी कि अपने इस नए अंदाज में स्वरा फैन्स को क्या सरप्राइज देती हैं और उनकी वेब सीरीज भाग बिएनी भाग को कितना पसंद किया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement