scorecardresearch
 

स्वरा भास्कर की मां ने कोरोना को दी मात, फैंस से कहा- दुआओं के लिए शुक्रिया

स्वरा ने कैप्शन में लिखा, "ये बहुत मुश्किल समय है. इस बीच एक अच्छी खबर है. मां और बिकेश की कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई है. 14 दिनों से बुखार और ऑक्सीजन के उतार-चढ़ाव से गुजर रहे थे. बहुत आभारी और खुशनसीब महसूस कर रही हूं. आप सभी को शुभकामनाओं और चिंता के लिए धन्यवाद."

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

कोरोना महामारी का कहर आए दिन तेजी से बढ़ रहा है. इस महामारी का हर कोई शिकार हो रहा है. बॉलीवुड में भी कई सितारें इसकी चपेट में आ चुके हैं. उनमें से एक बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का परिवार भी है, लेकिन अब उनके परिवार ने कोरोना से जंग जीत ली है. इस बात की जानकारी स्वरा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट 

स्वरा ने ये पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्ट में देखा जा सकता है एक्ट्रेस की मां और उनके कुक बिकेश दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर पर कैप्शन शेयर करते हुए स्वरा ने बताया कि दोनों ने कोरोना को मात देकर संक्रमण से जंग जीत ली है और अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. 

स्वरा ने कैप्शन में लिखा, "ये बहुत मुश्किल समय है. इस बीच एक अच्छी खबर है. मां और बिकेश की कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई है. 14 दिनों से बुखार और ऑक्सीजन के उतार-चढ़ाव से गुजर रहे थे. बहुत आभारी और खुशनसीब महसूस कर रही हूं. आप सभी को शुभकामनाओं और चिंता के लिए धन्यवाद."

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी खुद की फोटो शेयर करते हुए यह भी लिखा, "थकी हुई हूं लेकिन अच्छा महसूस कर रही हूं कि मां और बिक्स अब रिकवर कर चुके हैं." बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके घर में कोरोना ने दस्तक दे दी है, उन्हें और उनके पिता को छोड़कर पूरा घर कोरोना संक्रमित हो गया है." 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

स्वरा भास्कर वर्कफ्रंट 

पोस्ट को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा था, "ये घर आ गया. मेरी मां और कुक दोनों का कोरोना टेस्ट पॉज‍िट‍िव आया है. हम दिल्ली वाले हमारे घर में आइसोलेट हो रहे हैं. प्लीज डबल मास्क लगाएं और घर पर रहें" वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा को पिछली बार ओटीटी फिल्म भाग बिनी भाग में देखा गया था. इसके अलावा वे फ्लेश और रसभरी में भी काम करती नजर आईं थीं. स्वरा और दिव्या दत्ता की फिल्म शीर कोरमा भी चर्चा में है, जिसकी शूट‍िंग अभी बाकी है.

 

Advertisement
Advertisement