scorecardresearch
 

'छावा' पर ट्वीट कर फंसी स्वरा भास्कर, जमकर ट्रोल होने के बाद दी सफाई

स्वरा भास्कर ने अपनी एक पोस्ट में 'छावा' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया की तुलना महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर लोगों की प्रतिक्रिया से की थी. स्वरा की पोस्ट वायरल हुई और यूजर्स ने इसे भारतीयों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया. अब एक्ट्रेस ने इसपर सफाई दी है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर, विक्की कौशल
स्वरा भास्कर, विक्की कौशल

अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म 'छावा' और महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में 'छावा' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया की तुलना महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर लोगों की प्रतिक्रिया से की थी. स्वरा की पोस्ट वायरल हुई और यूजर्स ने इसे भारतीयों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया. अब एक्ट्रेस ने इसपर सफाई दी है.

Advertisement

स्वरा ने किया था ये पोस्ट

अपनी पहली पोस्ट में स्वरा भास्कर ने लिखा था, 'एक समाज 500 साल पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचार को काल्पनिक फिल्मी रूप से दिखाने पर गुस्सा है. लेकिन उनमें भगदड़ और खराब बंदोबस्त की वजह से जाने वाली जानों को लेकर कोई आक्रोश नहीं है. बुलडोजर से मृतकों को हटाने पर कोई गुस्सा नहीं है. उस समाज का दिमाग और आत्मा मर चुकी है.' इस पोस्ट को 'छावा' फिल्म से जोड़कर देखा गया, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है.

एक्ट्रेस ने दी सफाई

ये पोस्ट वायरल हुई और स्वरा को यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. ऐसे में ट्रोलिंग के बाद स्वरा भास्कर ने अपनी पोस्ट पर सफाई दी है. स्वरा ने लिखा, 'मेरे ट्वीट से बहुत ज्यादा बहस और गलतफहमी फैल गई. बिना किसी शक के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा और उनके योगदान की इज्जत करती हूं. मेरा विचार बस इतना है कि अपने इतिहास का महिमामंडन करना ठीक है, लेकिन अभी की गलतियों को छिपाने के लिए इस महिमामंडन का इस्तेमाल न करें.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे पहले ट्वीट से अगर किसी का दिल दुखा है, तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं. जैसे किसी भी भारतीय को गर्व होता है, वैसे मुझे भी अपने इतिहास पर गर्व है. हमारा इतिहास हमें एकजुट करेगा और हमें बेहतर कल के लिए लड़ने की ताकत देगा.'

बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन, 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में बेहद ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी. इसी दौरान यहां भगदड़ मच गई. भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 60 लोग जख्मी हुए थे. स्वरा ने अपने पोस्ट में इसी को लेकर बात की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement