scorecardresearch
 

Swara Bhasker Marriage First Photo: स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग की कोर्ट मैरिज, प्रोटेस्ट से शुरू हुई थी लवस्टोरी

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है. दोनों ने 6 जनवरी को कोर्ट में शादी रजिस्टर कराई. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने यह जानकारी दी. दोनों की लाल जोड़े में फोटोज सामने आई हैं.

Advertisement
X
फहाद अहमद, स्वरा भास्कर
फहाद अहमद, स्वरा भास्कर

बधाई हो भई, बधाई हो, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और शेयर की है, जिसमें उनके हाथों पर रची मेहंदी नजर आ रही है. साथ ही स्वरा ने एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें इनकी लव स्टारी की शुरुआत कैसे हुई यह बताया है. 

Advertisement

स्वरा ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा और फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से हुई. इसका जिक्र करते हुए स्वरा ने वीडियो में यह भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी. इसके बाद फहाद ने अपनी बहन की शादी में स्वरा को इनवाइट किया था. जिसका जवाब देते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं. शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त. कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी. 

स्वरा भास्कर और फहाद ने की कोर्ट मैरिज
स्वरा भास्कर और फहाद ने की कोर्ट मैरिज

स्वरा वीडियो में बता रही हैं कि दोनों के बीच साल 2019 दिसंबर में प्रोटेस्ट के दौरान पहले जान-पहचान हुई. फिर दोस्ती और बाद में यही दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई. दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ने लगीं और बात शादी तक आ पहुंची. वीडियो के कैप्शन में स्वरा भास्कर ने अपने दिल की बात लिखी है. स्वरा ने लिखा, "कई बार आप दूर देखते हो और बड़ी चीजों पर फोकस करते हो जो शायद आपके एकदम नजदीक होती हैं. और यह आपके पास हैं, इसके बारे में आपको अंदाजा ही नहीं होता है. हम प्यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली. और उसके बाद हम दोनों एक-दूसरे से मिले. फहाद जिरार अहमद, तुम मेरे दिल में हो. दिल में उथल-पुथल है, पर यह सिर्फ तुम्हारा है."

Advertisement
फहद के नाम की रची स्वरा के हाथों में मेहंदी
फहाद के नाम की रची स्वरा के हाथों में मेहंदी

फहाद ने री-पोस्ट किया वीडियो
फहाद ने स्वरा के वीडियो को ट्विटर पर री-पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- मैं नहीं जानता था कि तुम्हारे दिल की यह उथल-पुछल इतनी खूबसूरत हो सकती है. मेरा हाथ थामने के लिए तुम्हारा शुक्रिया लव, स्वरा भास्कर.

स्वरा और फहाद ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 6 जनवरी, 2023 को अपनी शादी रजिस्टर कराई थी. एक्ट्रेस ने 8 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उनका सिर एक मिस्ट्री मैन के हाथ पर रखा नजर आया था. दोनों बेड पर लेटे थे. और दोनों में से किसी का भी चेहरा नहीं दिख रहा था. तब भी फैन्स कयास लगा रहे थे कि स्वरा रिलेशनशिप में हैं. स्वरा ने फोटो कैप्शन में हिंट देते हुए लिखा था कि यह शायद प्यार हो सकता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

वैसे आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने कई सालों तक राइटर हिमांशु शर्मा को डेट किया था पर साल 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. हिमांशु अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और स्वरा ने फहाद संग शादी रचा ली है. 

कौन हैं फहाद अहमद?
स्वरा भास्कर ने जिससे शादी की है, वह समाजवादी पार्टी के नेता हैं. महाराष्ट्र सपा युवजन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. फहाद, यूपी के बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं. बहुत ही मामूली परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मुस्लिम बंजारा जाति से आते हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इन्होंने पढ़ाई की है. अभी, टाटा इंस्टीट्यूट मुंबई में पीएचडी कर रहे हैं. सीएए एनआरसीसी आंदोलन के दौरान इनकी मुलाकात स्वरा भास्कर से हुई थी. फहाद के पिता जर्रार अहमद कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. बहेड़ी की स्थानीय सियासत करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement