स्वरा भास्कर ने बच्चा गोद लेने के ऐलान से सभी को चौंका दिया था. अब स्वरा अपने मां बनने का इंतजार कर रही हैं. स्वरा भास्कर का नाम Central Adoption Resource Authority (CARA) में बतौर Prospective Adoptive Parent (PAP) दर्ज हो गया है. अपने इस निर्णय और प्रोसीजर के बारे में अब स्वरा ने बात की है.
स्वरा भास्कर ने कहा, 'अभी यह बहुत जल्दी के स्टेज पर है, क्योंकि यह प्रोसेस बहुत लंबा है. इसमें बहुत इंतजार करना होता है. शायद इसकी जरूरत भी है, क्योंकि मुझे लगता है कि केंद्र और CARA इस बात का बहुत ध्यान से निर्णय करते हैं कि अनाथ बच्चा जिन मां-बाप को दिया जा रहा है वह उसका ख्याल रखेंगे. जो सही मायने में उन बच्चों को प्यार और सुरक्षा देंगे.'
स्वरा का मानना है कि लोगों को सबसे बड़ा डर इस बात का है कि भारत में बच्चों की तस्करी की समस्या काफी बड़ी है. ऐसे में किसी भी बच्चे को गलती से किसी तस्कर को ना सौंप दिया जाए, इस बात का ध्यान बहुत ज्यादा रखा जाता है.
बच्चा गोद लेने की प्लानिंग कर रहीं स्वरा भास्कर, बोलीं- कर दिया है रजिस्ट्रेशन
क्या स्वरा को मिला था अलग ट्रीटमेंट?
ऐसे में स्वरा भास्कर से पूछा गया कि क्या उन्हें इस प्रोसेस में अलग ट्रीटमेंट मिला था, क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी हैं? उन्होंने जवाब दिया, 'अडॉप्शन का प्रोसेस बहुत लंबा है और उसमें बहुत सारे स्टेप्स हैं. इनमें से एक बैकग्राउंड चेक भी है. यह मेरे साथ हुआ है. मुझे अलग तरह से ट्रीट नहीं किया गया. जिन अधिकारियों से मैंने बात की, उन्होंने बहुत अच्छे से मुझे प्रोसीजर समझाया था. लेकिन मुझे कोई स्पेशल फेवर नहीं मिला. मैं भी दूसरों की तरह वेटिंग लिस्ट में हूं.'
स्वरा ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि मुझे अपना बच्चा मिलने में कितने सालों का समय लगेगा. यह लाटरी सिस्टम जैसा है. आप नहीं चुन सकते कि आपको बच्चा कब मिलेगा. उस तरह से अडॉप्शन का तरीका निष्पक्ष है.'
Twitter पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर स्वरा भास्कर ने दर्ज कराई FIR, पुरानी फिल्म से जुड़ा है मामला
सिंगल मां बनने के लिए सुननी पद रहीं बातें
अडॉप्शन की खबर के बाद से ही स्वरा भास्कर की तुलना सुष्मिता सेन और रवीना टंडन से हो रही है. सुष्मिता और रवीना ने भी शादी से पहले बच्चों को गोद लिया था. इसपर स्वरा ने कहा कि वह इस बात को समझती हैं कि एक सिंगल महिला होने के नाते यह उनके लिए एक बड़ा कदम है.
स्वरा भास्कर ने कहा, 'बहुत से लोग हैं जो इस बात से परेशान हैं. वो मुझे कह रहे हैं - 'ओह अब तुम शादी नहीं करोगी न?', या फिर 'तुमसे कौन शादी करेगा?', मैंने यह बातें कुछ लोगों से सुनी हैं. लेकिन मुझे कहना होगा कि मेरे माता-पिता, भाई-भाई और करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों से मुझे काफी सपोर्ट मिल रहा है.'