scorecardresearch
 

मरने की दुआ करने वालों को Swara Bhasker का जवाब, 'नफरती चिंटुओं आपकी रोजी रोटी छिन जाएगी'

स्वरा ने कुछ यूजर्स के पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मेरे नफरती चिंटुओं और ट्रोल्स जो मेरी मौत की दुआ कर रहे थे...दोस्तों अपनी भावनाएं काबू में रखो...मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छ‍िन जाएगी...घर कैसे चलेगा?'

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वरा भास्कर ने हेटर्स को दिया जवाब
  • हेटर्स ने की थी एक्ट्रेस के मरने की दुआ

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की बेबाकी किसी से छ‍िपी नहीं है. वे निजी विचारों को खुलकर सामने रखने में नेताओं को भी आड़े हाथ लेने से संकोच नहीं करती हैं. ऐसे में जब कोई उन्हें ट्रोल करे, तब स्वरा भला चुप कैसे बैठे. दरअसल, दो दिन पहले स्वरा ने पोस्ट साझा कर अपने कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव होने की जानकारी दी. इसपर उनके फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की, लेक‍िन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने एक्ट्रेस के मरने की दुआ की थी. 

Advertisement

ऐसी बद्दुआ देने वाले यूजर्स को स्वरा ने करारा जवाब दिया है. स्वरा ने कुछ यूजर्स के पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मेरे नफरती चिंटुओं और ट्रोल्स जो मेरी मौत की दुआ कर रहे थे...दोस्तों अपनी भावनाएं काबू में रखो...मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छ‍िन जाएगी...घर कैसे चलेगा?' स्वरा का यह रिप्लाई उनसे नफरत करने वालों के लिए किसी थप्पड़ से कम नहीं है. नफरती तत्वों के लिए स्वरा के इस ट्वीट पर फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. 

कोविड से जंग के बाद कैसा है Nakuul Mehta का बेटा Sufi? मां Jankee Parekh ने बताया

बताए थे कोव‍िड-19 के लक्षण 

स्वरा ने गुरुवार को अपने कोव‍िड-19 संक्रमित होने की खबर साझा की थी. उन्होंने अपना हाल बताते हुए लिखा- 'हेलो कोव‍िड! RT-PCR टेस्ट करवाया और टेस्ट पॉज‍िट‍िव आया. खुद को आइसोलेट कर क्वारनटीन में हूं. लक्षणों में चक्कर जैसा सिरदर्द और मुंह में स्वाद नहीं है. डबल वैक्स‍िनेटेड हूं और इसल‍िए उम्मीद करती हूं ये जल्दी चला जाएगा. खुश हूं कि पर‍िवार साथ है और घर पर हूं. सभी सुरक्ष‍ित रहें.' खुद के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की जानकारी क्या दी, स्वरा के हेटर्स उनके इस पोस्ट पर पर खुश‍ियां मनाने लगे थे. 

Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की Babita Ji ने किया मिनी ड्रेस में धमाकेदार डांस, 'गिरीं बिजलियां'

ये हैं स्वरा के आने वाले प्रोजेक्ट्स 

प्रोफेशनल फ्रंट पर स्वरा भास्कर के पास तीन प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है. जहां चार यार, आपके कमरे में कोई रहता है और शीर कोरमा. एक्ट्रेस को पिछली बार सीरीज भाग बीनी भाग में देखा गया था. इसमें उन्होंने बीनी भटनागर का किरदार निभाया था.

 
 

Advertisement
Advertisement