'निल बटे सन्नाटा' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं स्वरा भास्कर को हमेशा से एक टैलेंटेड एक्ट्रेस माना गया. मगर एक्टिंग के अलावा समाज और राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखने वालीं स्वरा, पिछले कुछ समय से बड़ी फिल्मों में नजर नहीं आई हैं.
हाल ही में स्वरा ने बताया था कि कैसे उनकी कंट्रोवर्सीज की वजह से इंडस्ट्री में उनकी एक इमेज बन गई है, जिसके चलते फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करने से बचते हैं और अब उनके पति ने उन्हें चुप होकर सिर्फ एक्टिंग करने की सलाह दी है. अब उन्होंने कहा है कि उनके लिए सबसे महंगी चीज उनका सोशल मीडिया अकाउंट है, क्योंकि इसकी वजह से उनका करियर खत्म हो रहा है. स्वरा ने यहां तक कहा कि अब इंडस्ट्री में उन्हें 'अछूत' की तरह ट्रीट किया जाने लगा है.
लोगों को 'स्वरा जैसी एक्ट्रेस' तो चाहिए, पर स्वरा नहीं
कनेक्ट सिने के साथ एक बातचीत में स्वरा ने बताया कि विवादों से नाम जुड़ते रहने के कारण, इंडस्ट्री ने उनसे पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया, 'इंडस्ट्री में बहुत सारे प्रोड्यूसर्स के लिए मैं अछूत हो गई हूं. और ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये मेरे शुभचिंतकों के और डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स दोस्तों के शब्द हैं जिन्होंने कॉल करके मुझे बताया है. लोगों ने मुझे बताया कि वो मुझे कास्ट करना चाहते हैं, मगर स्टूडियो ने मेरा नाम सुनकर रिजेक्ट कर दिया.'
स्वरा ने कहा, उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया है कि उन्हें अक्सर 'स्वरा जैसी एक एक्ट्रेस' के लिए ब्रीफ मिलती है. लेकिन जब वो पूछती हैं कि उन्हें क्यों नहीं कास्ट किया जाता, तो उन्हें बताया जाता है, 'वो सोचते हैं कि 'नहीं, विवाद होंगे.'
मिलता है लोगों का सपोर्ट
स्वरा ने कहा कि बहुत सारे लोग राह चलते हुए, एयरपोर्ट पर उन्हें सपोर्ट करने वाली बात करते हैं. इससे उन्हें सपोर्ट मिलता भी है, लेकिन उनके बहुत सारे शुभचिंतकों को लगता है कि उन्हें अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. स्वरा ने बताया, 'मेरी अपनी टीम समेत बहुत सारे लोग कहते हैं कि 'आपने गलत किया, अपना करियर खत्म कर लिया आपने ऐसा क्यों किया?' स्वरा ने कहा कि जो लोग उन्हें प्यार करते हैं वो चिंता करते हुए ऐसा पूछते हैं क्योंकि उन्हें ये सब देखकर बुरा लग रहा होता है.' स्वरा आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'जहां चार यार' में नजर आई थीं, इसके बाद से वो बड़े पर्दे पर नहीं दिखी हैं.