scorecardresearch
 

फूल की फोटो भी शेयर करूं तो मास्टरबेशन सीन की बात करते हैं ट्रोल्स: स्वरा भास्कर

स्वरा ने अपनी ट्विटर पर हुई बातचीत को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'सोशल मीडिया एक (वर्चुअल) पब्लिक स्पेस है, जैसे रोड और रेस्टोरेंट होते हैं. लेकिन पब्लिक के बीच जिस सभ्य व्यवहार से हम रहने हैं, वह ऑनलाइन नहीं रखते. वीरे दी वेडिंग के रिलीज होने के बाद से मैं एक फूल की फोटो भी शेयर नहीं कर सकती, जिसे लोग फिल्म के मास्टरबेशन सीन या उंगली से लिंक ना करते हो.'

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वरा ने की ट्रोल्स पर बात
  • ट्रोल्स के सामने डटकर खड़े रहने की दी सीख

स्वरा भास्कर को अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. स्वरा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं और इसी के चलते उनके पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भद्दी बातें करते नजर आ ही जाते हैं. अब एक ट्विटर चैट के दौरान स्वरा भास्कर ने बताया है कि कैसे ट्रोल्स उनके किसी भी पोस्ट को फिल्म वीरे दी वेडिंग के उनके मास्टरबेशन सीन से जोड़ देते हैं. 

Advertisement

स्वरा ने ट्रोल के बारे में की बात

स्वरा ने अपनी ट्विटर पर हुई बातचीत को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'सोशल मीडिया एक (वर्चुअल) पब्लिक स्पेस है, जैसे रोड और रेस्टोरेंट होते हैं. लेकिन पब्लिक के बीच जिस सभ्य व्यवहार से हम रहने हैं, वह ऑनलाइन नहीं रखते. वीरे दी वेडिंग के रिलीज होने के बाद से मैं एक फूल की फोटो भी शेयर नहीं कर सकती, जिसे लोग फिल्म के मास्टरबेशन सीन या उंगली से लिंक ना करते हो.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

6 महीने के हुए करीना-सैफ के बेटे Jeh, एक्ट्रेस ने गोद में लिए शेयर की फोटो

उन्होंने आगे कहा, 'यह भद्दा है और साइबर सेक्सुअल हरासमेंट में आता है, लेकिन मैं ऑनलाइन बुलिंग से ना डरने और अपनी ऑनलाइन प्रेसेंस बनाए रखने में विश्वास रखती हूं. हम वर्चुअल पब्लिक स्पेस को नफरत और बुलिंग से भरा हुआ नहीं रख सकते हैं.' इस पोस्ट के कैप्शन में स्वरा ने लिखा, 'अपना सच कहो. डटे रहो.'

Advertisement

इस फिल्म में आएंगी नजर

1 जून को स्वरा भास्कर की फिल्म वीरे दी वेडिंग को तीन साल पूरे हुए थे. इस मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर ट्रोल को कहा था कि फिल्म में उनके मास्टरबेशन सीन ने ट्रोल्स को रोजगार दिया है. जल्द ही स्वरा भास्कर को फिल्म शीर कोरमा में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनकी हीरोइन दिव्या दत्ता होंगी. यह सेम सेक्स लव स्टोरी पर बनी फिल्म है, जिसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है. इसका भारत में रिलीज होगा अभी बाकी है. 

 

Advertisement
Advertisement