हाल ही में दिल्ली के एक गरीब दंपत्ति द्वारा चलाए जाने वाला ढाबा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मशहूर हो गया. उनका वीडियो वायरल होते ही लोगों ने बाबा का ढाबा नाम से मशहूर उस दंपत्ति की भरपूर सहायता की. अब एक और बुजुर्ग का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो चर्चा में है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उस बुजुर्ग का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
स्वरा ने वीडियो साझा करते हुए इस बुजुर्ग व्यक्ति की दुकान का पता दिया है. वीडियो में बुजुर्ग एक रेहड़ी पर खाने का सामान बेचते नजर आ रहे हैं. उनकी रेहड़ी के आगे 'कांजी बड़े वाला' लिखा हुआ है. वीडियो में एक महिला उनसे पूछती है कि वो क्या-क्या बनाते हैं. इसपर बुजुर्ग ने बताया कि कांजी बड़े, दही बड़े और मोठ तीन आइटम बनाते हैं. दिन भर की कमाई के बारे में पूछने पर बुजुर्ग ने हंसते हुए अपनी कमाई की बात टाल दी. उनकी बेबसी और दर्द का पता उनकी टूटी हुई हंसी दे रही थी.
Kamla Nagar. #Agra , near Desire Bakery. Shaam 5:30pm onwards. Ek aur #BabaKaDhaba
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 9, 2020
Come on #Agra .. Show 💜 https://t.co/3YoT79MKz5
जब बॉलीवुड स्टार्स ने बाबा का ढाबा को किया सपोर्ट
स्वरा ने बुजुर्ग का वीडियो साझा करते हुए लोगों से उन्हें भी सपोर्ट करने की अपील की है. उन्होंने आगरा वासियों से अपनी दरियादिली का परिचय देने का आग्रह किया है. इससे पहले उन्होंने बाबा का ढाबा का भी सपोर्ट किया था. उन्होंने लिखा- दिल्ली! चलो 'बाबा का ढाबा' पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!
स्वरा के अलावा अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी बाबा का ढाबा के लिए लोगों से सपोर्ट मांगा था. सुनील शेट्टी ने कहा कि इनकी स्माइल को वापस लाने के लिए चलो मदद करें. हमारे पड़ोसी वेंडर्स को मदद की जरूरत है. रवीना ने ट्वीट कर लिखा- जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे. मैं आपकी तस्वीरों के साथ एक स्वीट मैसेज लिखूंगी. रणदीप हुड्डा ने लिखा- अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां जरूर जाएं. बाबा का ढाबा. सोनम कपूर ने कांता प्रसाद का वीडियो शेयर कर डिटेल्स मैसेज करने को कहा है.