scorecardresearch
 

Swara Bhasker: स्वरा भास्कर ने विवेक की 'द कश्मीर फाइल्स' पर साधा निशाना? हो गईं ट्रोल

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लोगों के बीच काफी चर्चा में आई हुई है. 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई हो रही है. अब तक यह फिल्म 60 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वरा ने साधा 'द कश्मीर फाइल्स' पर निशाना
  • ट्वीट पोस्ट करने पर यूजर्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस
  • विवेक अग्निहोत्री ने किया फिल्म का निर्देशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर इनडायरेक्ट निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर अब ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. स्वरा भास्कर ने लिखा था, "अगर आप चाहते हैं कि कोई आपको बधाई दे, वह भी आपके सक्सेसफुल प्रयास के लिए तो आपको अपने पिछले पांच साल उनके सिर पर बैठकर कचरा नहीं फैलाना चाहिए था." हालांकि, स्वरा भास्कर ने यह पोस्ट बिना किसी का नाम लिए लिखी थी. 

Advertisement

यूजर्स के निशाने पर आईं स्वरा
बस फिर देर किस बात की थी. स्वरा भास्कर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि स्वरा आपने सबकुछ गलत लिया है. लोगों का कहना है कि आखिर बॉलीवुड के चमकते सितारे उस व्यक्ति को सराह क्यों नहीं रहे हैं जो दोबारा लोगों को थिएटर्स तक आने पर मजबूर कर रहा है, वह भी अपने काम से. आप चिल करो और खुश रहो. #TheKashmirFiles." 

स्वरा भास्कर ट्वीट

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री को क्यों 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद महिलाओं ने दिए पैसे? बोलीं- जो बन पड़े करो

एक और यूजर ने लिखा, "स्वरा आपको बधाई. आपने एक बार फिर कर दिखाया है. किसी और की सक्सेस के बीच आप अपनी ओर ट्रैफिक लाने में कामयाब हो गई हैं, लेकिन इस बार के लिए माफी, क्योंकि आपके पास केवल 100 ही ट्वीट्स आ पाए हैं. यह देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग किसी और दूसरे जरूरी काम में व्यस्त हैं."

Advertisement

IMDb पर गिरी 'The Kashmir Files' की रेटिंग, डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने उठाए सवाल

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लोगों के बीच काफी चर्चा में आई हुई है. 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई हो रही है. अब तक यह फिल्म 60 करोड़ रुपये कमा चुकी है. गिनती लगातार बढ़ रही है. अक्षय कुमार, हंसल मेहता, यामी गौतम, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने इस फिल्म की सराहना की है. सभी ने अनुपम खेर की परफॉर्मेंस को सराहा है. कश्मीर में 'कश्मीरी पंडितों' ने जो समस्याएं और क्रूरता झेली, उसे खुलकर इस फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म में कुछ सीन्स ऐसे हैं, जिन्हें देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं. फिल्म में आखिर के 10 मिनट दिल दहला देने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement