scorecardresearch
 

India vs Pak: भारत-पाक मैच से पहले Shah Rukh Khan का वीडियो वायरल, T20 वर्ल्ड कप में यूं मनाया था जीत का जश्न

शाहरुख खान का ये वायरल वीडियो साल 2007 के पहले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का है. इस मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था. इस ऐतिहासिक मैच को बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी देखने पहुंचे थे. उन्होंने अपनी प्रेजेंस से भारत-पाकिस्तान के मैच को स्पेशल बनाया था.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Ind vs Pak T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज एक बड़ा मैच होने वाला है. टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में महामुकाबला होने जा रहा है. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सभी क्रिकेट लवर्स सुपर एक्साइटेड हैं. इसी दौरान मैच से पहले शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है. 

Advertisement

शाहरुख खान के वीडियो ने फैंस को किया खुश

शाहरुख खान का ये वायरल वीडियो साल 2007 के पहले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का है. इस मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था. इस ऐतिहासिक मैच को बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी देखने पहुंचे थे. उन्होंने अपनी प्रेजेंस से भारत-पाकिस्तान के मैच को स्पेशल बनाया था. शाहरुख खान के साथ उनके बेटे आर्यन खान भी नजर आए थे. आर्यन खान उस समय काफी छोटे थे. वीडियो में आप आर्यन का क्यूट अंदाज देख सकते हैं. 

वायरल वीडियो में शाहरुख खान टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद खुशी से झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को गले लगाकर बधाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शाहरुख के एक फैन क्लब के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में शाहरुख खान भारत की जीत के जश्न में डूबे दिख रहे हैं. 

Advertisement

 

 

क्या है भारत-पाकिस्तान के मैच की खासियत?
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने मिशन का आगाज कर रही है. मेलबर्न में रविवार (23 अक्टूबर) को भारत का पाकिस्तान के साथ मुकाबला होने वाला है. इस मैच पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला है.

सबसे खास बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में उतर रही है. टीम इंडिया 15 साल से कोई टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है, ऐसे में हर किसी की निगाहें आज के मैच पर टिकी हुई हैं. अब देखते हैं आज होने वाले मैच में किसकी जीत होती है. 

 

Advertisement
Advertisement