तापसी पन्नू अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं. यही वजह है अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में भी रहती हैं. हाल ही में तापसी ने यह खुलासा किया है कि हसीन दिलरूबा के डायरेक्टर विनिल मैथ्यू एक बार उन्हें ऐड के लिए रिजेक्ट कर चुके हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने यह उजागर किया कि आज वे जिस डायरेक्टर की फिल्म की लीड हैं, उसी डायरेक्टर ने एक बार एक ऐड के ऑडिशन के दौरान उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. तापसी ने हमेशा यह बात पब्लिकली कही है कि वे हसीन दिलरूबा की पहली पसंद नहीं थीं.
कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो के लिए बढ़ाई फीस, 1 हफ्ते के चार्ज करेंगे 1 करोड़! ऐसी है चर्चा
हसीन दिलरूबा के लिए पहली चॉइस नहीं थीं तापसी
इंटरव्यू में जहां विनिल मैथ्यू खुद की सफाई देते हुए कहते हैं कि कनिका ढिल्लन जिन्होंने हसीन दिलरूबा भी लिखी है, वे तापसी संग मनमर्जियां में काम कर चुकी हैं. इन प्रोजेक्ट्स की समानता की वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि तापसी इस प्रोजेक्ट में इंट्रेस्टेड नहीं भी हो सकती हैं.इसके बीच में तापसी तुरंत बोल उठती हैं, नहीं.. नहीं.. एक और कारण हो सकता है, अभी मुझे याद आया है. विनिल मुझे इससे पहले भी एक और प्रोजेक्ट में रिजेक्ट कर चुके हैं. एक बार मैंने ऐड के लिए ऑडिशन दिया था, जिसे विनिल ही डायरेक्ट कर रहे थे. वहां मुझे रिजेक्ट कर दिया था.
Trailer: अब आएगा 'तूफान', गली के गुंडे के प्रोफेशनल बॉक्सर बनने की दमदार कहानी
डायरेक्टर ने दी सफाई
हालांकि विनिल ने अपनी सफाई पूरी करते हुए कहा, मुझे लगता है तापसी इसलिए पहली चॉइस नहीं थीं क्योंकि कनिका ने मनमर्जियां लिखी हैं, जो एक लव ट्रायंगल पर ही थी. कहानी का स्ट्रक्चर एक समान होने की वजह से एक्टर जरूर सोच सकते हैं कि वे खुद को दोहरा रहे हैं. हो सकता है, तापसी खुद इंट्रेस्टेड न हों.