एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन द्वारा बालीवुड और ड्रग्स संबंधित बयान के बाद सेलेब्स इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जया ने राज्यसभा में चल रहे मॉनसून सत्र में कहा कि ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन पर भी निशाना साधा. जया के इस बयान के बाद जहां एक ओर कंगना रनौत ने उनके स्टेटमेंट की निंदा की है, वहीं कुछ सेलेब्स ने खुलकर जया बच्चन की तारीफ की है.
तापसी ने राज्यसभा के मानसून सत्र का वीडियो शेयर कर लिखा- 'हम हमेशा पहल, वजह और जागरूकता अभियान के लिए खड़े हुए हैं. अब इस कर्ज को वापस चुकाने का वक्त आ गया है. मुंहतोड़ जवाब देते हुए! फिर से एक बार फिल्म इंडस्ट्री से एक महिला ने आवाज उठाई है, सम्मान'.
तापसी के अलावा डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी जया प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर लिखा- 'जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं, जिनको पता नहीं वो देख लें, रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है'.
सिंगर बाबुल सुप्रियो ने भी जया को सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूरी बॉलीवुड ड्रग्स में शामिल नहीं है. बहुत सारे स्टार्स बेहद अनुशासित हैं.
For we have always stood by the initiatives, causes and awareness campaigns. It’s time for payback. Hitting the nail on its head and how ! 👏🏼 yet again a woman from the industry spoke up 🙏🏼 #Respect https://t.co/CVz1cTlCNw
— taapsee pannu (@taapsee) September 15, 2020
जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है। pic.twitter.com/HUbQz8uu9t
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 15, 2020
Like in the Cricket every cricketer wasn't involved, similarly entire Bollywood ISN'T into drugs-NO! It's grossly unfair to say so simply because IT IS NOT TRUE!!Rather Most Stars frm Bollywood R Extremely Disciplined•They Exercise, Diet, Study Work the hard way Hard to Success
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) September 15, 2020
इससे पहले कंगना रनौत ने जया के इस बयान पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने ट्वीट किया- जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं'.
Jaya ji would you say the same thing if in my place it was your daughter Shweta beaten, drugged and molested as a teenage, would you say the same thing if Abhieshek complained about bullying and harassment constantly and found hanging one day? Show compassion for us also 🙏 https://t.co/gazngMu2bA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
बता दें जया बच्चन ने कहा कि ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी के सांसद रवि किशन पर भी निशाना साधा. जया बच्चन ने कहा कि कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया. वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही हैं. ये शेम है. जया बच्चन ने कहा कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. ये गलत बात है. जया के इस बयान के बाद रवि किशन ने भी सफाई पेश की है.