
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. रश्मि रॉकेट में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने के बाद तापसी की आने वाली मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'ब्लर' चर्चा में है. तापसी इस फिल्म की शूटिंग जोरों से कर रही हैं. तापसी ने ब्लर में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है.
रोल में ढलने के लिए तापसी ने किया ऐसा काम, होंगे हैरान
तापसी ने अपने किरदार में ढलने के लिए 12 घंटे तक आंखों पर पट्टी बांधी, जिससे सेट पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था. एक सूत्र ने खुलासा किया, "तापसी अपने किरदार के इमोशंस को महसूस करने के लिए दृढ़ थीं. उन्होंने 12 घंटे आंखों पर पट्टी बांधकर रहने का फैसला किया. सुबह 7 बजे से उन्होंने अपनी आंखों पर कॉटन का पट्टा बांधा और उसी हालत में अपनी सारी दिनचर्या को अंजाम दिया जिसमें आंखों पर पट्टी हटाए बिना फोन कॉल का जवाब देना, खाना, फिल्म के क्रू, कास्ट और टीम से बात करना शामिल है."
उत्तराखंड में शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे दीपिका-रणवीर, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
जब से फिल्म ब्लर का पोस्टर रिलीज हुआ है लोग इस दिलचस्प कहानी को लेकर उत्साहित हैं. ब्लर को एक दिलचस्प सामाजिक संदर्भ के साथ एक पावर-पैक एंटरटेनर माना जा रहा है. ब्लर थ्रिलर फिल्म है, जिसे अजय बहल ने निर्देशित और जी स्टूडियोज, आउटसाइडर्स फिल्म्स और इकोलोन प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में तापसी पन्नू और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में हैं.
आठ भाई-बहन और तलाकशुदा मां, पिता के बिना ऐसे बीता Katrina Kaif का बचपन
तापसी पन्नू की एक और फिल्म वो लड़की है कहां का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में तापसी के अपोजिट प्रतीक गांधी होंगे. मूवी में तापसी कॉप लुक में नजर आ रही हैं. मूवी का प्लॉट मजेदार है. फिल्म में प्रतीक अपनी खोई हुई दुल्हन को ढूंढेंगे. पुलिस इंस्पेक्टर बनीं तापसी प्रतीक की दुल्हन खोजने में उनकी मदद करेंगी.