बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है तापसी पन्नू. बता दें 2021 में तापसी कि एक बेहतरीन फिल्म आ रही है. जिसका नाम रश्मि रॉकेट है. फिल्म में तापसी एक एथलीट के रूप में नजर आएंगी. अपने किरदार को अच्छी तरह निभाने के लिए तापसी ने कई सारी ट्रेनिंग ली हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की तैयारी में जी जान से लगी हुई हैं. अपने इस किरदार को जस्टिफाई करने के लिए तापसी का डेडिकेशन उनकी वीडियो में दिखाई दे रहा है. उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत करती दिखाई दे रहीं हैं.
उनकी वीडियो में आप देख सकते है कि फिल्म के शूट के दौरान उन्होंने बेहद मेहनत की. लेकिन शूट के तीसरे दिन उनको फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी .क्यूंकि उन्होंने अपने किरदार के लिए जो ट्रेनिंग ली थी, उसके वजह से वह चल भी नहीं पा रहीं थीं.
टीजर के साथ, तापसी ने अपने फैंस से पूरी वीडियो अपलोड करने का वादा किया है. जो वे कल यानी की 17 दिसंबर 2020 को करेंगी. तापसी ने यह भी बताया उनकी आज ट्रेनिंग का आखिरी दिन था. वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "जैसा कि मैंने आज #RashmiRocket के लिए आखिरी एथलेटिक ट्रेनिंग पूरी कर ली है. मैं अपनी पूरी वीडियो शेयर कर रहीं हूं. जिसका मैं काफी समय से इंतजार कर रहीं थीं.
तपसी ने रश्मि रॉकेट के शूट से हर अपडेट साझा किया है. उसके साथ, उन्होंने फैंस को अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया है. उनकी ये वीडियो एक टीजर था. बाकी उनकी पूरी वीडियो कल सोशल मीडिया पर नजर आएगी. ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें तपसी, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेनयुली शामिल हैं. फिल्म को आकाश खुराना ने अभिनीत किया है और रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडडिया द्वारा निर्मित है.