scorecardresearch
 

तापसी पन्नू ने पूरी की फि‍ल्म की शूटिंग, कहा- 'जल्द थि‍एटर में मि‍लेंगे'

तापसी पन्नू ने जयपुर में पहाड़ों के बीच बने सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वे पिंक कारपेट पर पहाड़ों की ओर मुंह किए बैठी नजर आ रही हैं. न्होंने लिखा- 'कुछ महीनों पहले यह सब एक सपना लगता था. और अब यह रैप है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू पिछले कुछ समय से जयपुर में अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म की शूट‍िंग कर रही थीं. इस फिल्म का नाम है 'एनाबेल'. फिल्म की शूट‍िंग अब खत्म हो चुकी है और सब वापस अपने घर को लौट रहे हैं. तापसी ने फिल्म पूरी करने की खुशी को जाहिर करते हुए एक पोस्ट किया है. 

Advertisement

उन्होंने जयपुर में पहाड़ों के बीच बने सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वे पिंक कारपेट पर पहाड़ों की ओर मुंह किए बैठी नजर आ रही हैं. सामने सेट की लाइट ऑन है. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'कुछ महीनों पहले यह सब एक सपना लगता था. और अब यह रैप है. एनाबेल को गुड बाय बोलने का समय आ गया है. जल्द ही थ‍िएटर में मिलेंगे'. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर दीपक सुंदराजन को टैग किया है.

कोरोना काल में ये सितारे भी कर रहे शूट‍ि‍ंग  

लॉकडाउन के समय जब सभी चीजों पर पाबंदी लगा दी गई थी. लेक‍िन लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जब फिल्मों की शूट‍िंग दोबारा चालू हुई तो सभी अपने काम पर धीरे-धीरे लौटे और एहतियात के साथ पूरा भी किया. तापसी के अलावा अक्षय कुमार, दीप‍िका पादुकोण, लारा दत्ता, आमिर खान, हुमा कुरैशी समेत कई स्टार्स अपनी फिल्मों की शूट‍िंग कर रहे हैं. 

Advertisement

वहीं तापसी की इस अपकमिंग फिल्म एनाबेल के बारे में बात करें तो यह एक तेलुगू फिल्म है. दीपक सुंदराजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राध‍िका सरथकुमार और विजय सेतुपती अहम रोल में हैं. वैसे तम‍िल फिल्मों में तापसी ने पहले भी काम किया है बल्क‍ि उन्होंने अपने कर‍ियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से ही की थी. आज साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी तापसी की अलग पहचान है. 

 

Advertisement
Advertisement