scorecardresearch
 

तापसी पन्नू की 'शाबास मिट्ठू' को झटका, डायरेक्टर ने छोड़ी फिल्म, बयान जारी कर बताई वजह

राहुल ने लिखा- 'कुछ फिल्में ऐसी होती है जो आपको पता है कि वह आपको करनी है. मिट्ठू भी वैसी ही फिल्म थी. जब मैंने स्क्र‍िप्ट पढ़ी तो मैंने फैसला कर लिया था कि मैं फिल्म कर रहा हूं. यह लगभग डेढ़ साल पहले से तय था. बदकिस्मती से मुझे अपना यह सफर यहीं छोड़ना पड़ रहा है जिसे नवंबर 2019 में शुरू किया था. मैं अब प्र‍िया अवेन द्वारा लिखे इस शानदार स्क्र‍िप्ट का निर्देशन नहीं करूंगा.'

Advertisement
X
शाबाश मिट्ठू (तापसी पन्नू)
शाबाश मिट्ठू (तापसी पन्नू)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाबास मिट्ठू के डायरेक्टर ने छोड़ी फिल्म
  • पिछले डेढ़ साल से फिल्म पर कर रहे थे काम
  • अब श्रीजीत मुखर्जी करेंगे फिल्म का निर्देशन

तापसी पन्नू की फिल्म शाबास मिट्ठू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म का निर्देशन कर रहे डायरेक्टर राहुल ढोलक‍िया ने फिल्म छोड़ दी है. अब उनकी जगह फिल्म की कमान श्रीजीत मुखर्जीं को दे दी गई है. बता दें श्रीजीत मुखर्जी जाने-माने बंगाली फिल्म निर्देशक हैं, जो Ray में भी अपनी निर्देशन प्रतिभा जल्द दिखाएंगे. वहीं राहुल ढोलक‍िया ने ऑफ‍िश‍ियल बयान कर फिल्म छोड़ने की जानकारी दी है. उन्होंने फिल्म से जुड़ी अपनी यादें और इसे छोड़ने के पीछे अपने कारण बताए हैं. 

Advertisement

डेढ़ साल से फिल्म पर कर रहे थे काम 

राहुल ने लिखा- 'कुछ फिल्में ऐसी होती है जो आपको पता है कि वह आपको करनी है. मिट्ठू भी वैसी ही फिल्म थी. जब मैंने स्क्र‍िप्ट पढ़ी तो मैंने फैसला कर लिया था कि मैं फिल्म कर रहा हूं. यह लगभग डेढ़ साल पहले से तय था. बदकिस्मती से मुझे अपना यह सफर यहीं छोड़ना पड़ रहा है जिसे नवंबर 2019 में शुरू किया था. मैं अब प्र‍िया अवेन द्वारा लिखे इस शानदार स्क्र‍िप्ट का निर्देशन नहीं करूंगा.'

अपनी बात आगे जारी रखते हुए राहुल लिखते हैं- 'फिल्म के साथ मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं, मैं कुछ नहीं कर सकता पर इस नोट को लिखते हुए इमोशनल हो सकता हूं. ये फिल्म हमेशा एक पैशन के बारे में थी- मिताली राज का पैशन, अब तक की दिग्गज भारतीय मह‍िला क्रिकेटर, और उनकी कहानी जिसे हम बताने की कोश‍िश कर रहे थे. अजीत अंधारे जैसे स्टूड‍ियो हेड का पैशन जो हमारे साथ कोरोना के वक्त, लॉकडाउन में बैठकर डिस्कस करते रहे. प्र‍िया जैसी राइटर का पैशन जिसे क्रिकेट और भावनाओं के बीच सामंजस्य बिठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, तापसी का पैशन, जिसने बेहतरीन क्र‍िकेट सीखा, उनके साथ शूट करना आनंदायक रहा, हर टीम मेंबर, एक्टर, प्लेयर जो हमें इस सपने को साकार करने में मदद कर रहे थे उनका पैशन.'

Advertisement

कैलेंडर फोटोशूट में दिखा कृति का ग्लैमर, टाइगर श्रॉफ ने दिखाई बॉडी 

इस वजह से छोड़ी फिल्म 

'बदकिस्मती से मैं अब इस सपने का हिस्सा नहीं रहूंगा, पर मैं हमेशा उन्हें उनके सपनों का एहसास दिलाने के लिए मौजूद रहूंगा. कोव‍िड ने सभी का शेड्यूल बिगाड़कर रख दिया, मेरा भी. अजीत के पास एक विजन है, फिल्म के लिए प्लान है और उसे पूरा करने का तरीका. मैं उन्हें और टीम को शुभकामनाएं देता हूं.'

साड़ी पर शूज, रूस की सड़कों पर तापसी पन्नू का स्टाइलिश अवतार, Photos

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

राहुल ढोलक‍िया के इस नोट पर तापसी पन्नू ने रिएक्ट करते हुए लिखा- 'आपको मिस करेंगे सर, और जल्द ही एक फिल्म करते हैं.' बता दें राहुल ढोलक‍िया अपनी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म परजान‍िया के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं. उन्होंने मुंबई कट‍िंग, कहता है दिल बार बार, लम्हा और पिछली बार शाहरुख खान की फिल्म रईस का निर्देशन किया था. 

नए डायरेक्टर व प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म 

पीटीआई संग बातचीत में श्रीजीत मुखर्जी ने शाबास मिट्ठू के लिए अपनी उत्सुकता जाह‍िर की है. फिल्म के प्रोड्यूसर अजीत ने भी इस खबर को कंफर्म करते हुए पीटीआई को स्टेटमें ट दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म को रिशेड्यूल‍िंग की जरूरत थी, जिसकी वजह से राहुल ढोलक‍िया को फिल्म छोड़नी पड़ी.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement