scorecardresearch
 

गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर निकलीं तापसी पन्नू, साझा की खूबसूरत फोटोज

तापसी पन्नू ने फोटोज और वीड‍ियोज साझा किया है. वे अपनी बहनों शगुन पन्नू और इवान‍िया पन्नू के साथ लॉकडाउन के बाद खुली हवा का लुत्फ उठाने आई हैं. तीनों बहनें रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल और मालदीव के सी बीच में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूट‍िंग खत्म की. शूट‍िंग के लिए वे जयपुर में थीं. अब जब काम खत्म हो चुका है तो तापसी गर्ल गैंग के साथ अपनी फेवरेट हॉलीडे डेस्ट‍िनेशन मालदीव रवाना हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने मालदीव से कई खूबसूरत फोटोज और वीड‍ियोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किए हैं. इनमें वे फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

ऐसे हुआ मालदीव में तापसी का स्वागत 

तापसी पन्नू ने फोटोज और वीड‍ियोज साझा किया है. वे अपनी बहनों शगुन पन्नू और इवान‍िया पन्नू के साथ लॉकडाउन के बाद खुली हवा का लुत्फ उठाने आई हैं. तीनों बहनें रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल और मालदीव के सी बीच में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. इवान‍िया द्वारा शेयर एक वीड‍ियो में तापसी की ग्रैंड एंट्री भी देखी जा सकती है जब मालदीव पहुंचकर उनका स्वागत किसी रानी से कम नहीं हुआ. उनपर फूल भी बरसाए गए. 

जयपुर में थी साउथ मूवी की शूट‍ि‍ंग     

मालूम हो कि तापसी ने हाल ही में जयपुर में अपनी साउथ मूवी एनाबेल की शूट‍िंग पूरी की है. उन्होंने शूट‍िंग के आख‍िरी दिन सेट से फोटो शेयर की थी. इसमें वे पहाड़ों के बीच बने सेट पर बैठी दिखाई दे रही हैं. शूट‍िंग पूरी करने पर उन्होंने खुशी जताते हुए लिखा था कि कुछ महीनों पहले जब लॉकडाउन लगा था तब फिल्मों की शूट‍िंग करना बहुत दूर की बात हो गई थी और अब शूट‍िंग पूरी भी कर ली गई है. 

Advertisement
तापसी पन्नू इंस्टाग्राम स्टोरी
तापसी पन्नू इंस्टाग्राम स्टोरी
तापसी पन्नू इंस्टाग्राम स्टोरी

अपनी तस्वीरों के अलावा तापसी पन्नू बपने बयानों के चलते भी चर्चा में रही हैं. अपने तंज और बयानों को लेकर तापसी लॉकडाउन में भी सोशल मीड‍िया में छाई रहीं. तापसी को पिछली बार फिल्म थप्पड़ में देखा गया था. इसमें उनकी बेहतरीन एक्ट‍िंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.    


 

Advertisement
Advertisement