scorecardresearch
 

'गांधारी' बनी 'हसीन दिलरुबा', बच्चे को बचाने के लिए कुछ भी करेंगी तापसी पन्नू, अनाउंसमेंट टीजर जारी

'गांधारी' के अनाउंसमेंट टीजर में तापसी दमदार तरीके से एक डायलॉग कहती दिखती हैं. ''कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ देती है, जब उसके बच्चे पर आती है तो काली भी वही होती है...''. फिल्म के नाम और इस डायलॉग ने कुछ हद तक जता दिया है कि ये कहानी एक इमोशनल एक्शन ड्रामा होने वाली है.

Advertisement
X
गांधारी अनाउंसमेंट टीजर: तापसी पन्नू, कनिका ढिल्लों
गांधारी अनाउंसमेंट टीजर: तापसी पन्नू, कनिका ढिल्लों

बॉलीवुड की 'हसीन दिलरुबा' तापसी पन्नू फिर वापस आ रही है लेकिन इस बार नए तेवर और नए जोश के साथ. तापसी इस बार 'गांधारी' बनने वाली हैं, उनकी इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स पर की गई. हालांकि एक्ट्रेस ने तुरंत ही ये भी क्लैरिफाई कर दिया कि ये कोई स्पाई थ्रिलर फिल्म नहीं होगी. 

Advertisement

तापसी बनीं 'गांधारी'

'गांधारी' के अनाउंसमेंट टीजर में तापसी दमदार तरीके से एक डायलॉग कहती दिखती हैं. ''कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ देती है, जब उसके बच्चे पर आती है तो काली भी वही होती है...''. फिल्म के नाम और इस डायलॉग ने कुछ हद तक जता दिया है कि ये कहानी एक इमोशनल एक्शन ड्रामा होने वाली है. एक मां जो अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होती है. 

बड़ी बात ये कि इस फिल्म को भी हसीन दिलरुबा की प्रोड्यूसर-राइटर कनिका ढिल्लों बनाने वाली हैं. हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म की सक्सेस और तापसी और कनिका की ये जोड़ी साबित करती है कि वो फीमेल लीड कहानियां बनाने में बेजोड़ हैं. दोनों इससे पहले मनमर्जियां, रश्मि रॉकेट फिल्म भी साथ कर चुकी हैं. इस वजह से फैंस की उम्मीदें गांधारी से काफी बढ़ गई हैं. फिल्म के बारें में तापसी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की और बताया कि ये एक फ्रेंचायजी फिल्म होने वाली है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कनिका और तापसी की धमाकेदार जोड़ी

तापसी बोलीं- कनिका और मैं फिर से कुछ अलग करने के लिए साथ काम कर रहे हैं. ये पहली बार है जब कनिका ने कोई एक्शन फिल्म लिखी है. ये भी पहली बार है जब मैं भावनात्मक रूप से इंस्पायर्ड एक्शन फिल्म कर रही हूं. उस समय जब जासूसी फिल्मों का चलन नहीं था. 

''तब मैंने नाम शबाना और बेबी फिल्में की और इससे बाहर निकल आई. इसलिए, अब जब ये अचानक से चलन में वापस आ गया है, तो मुझे इसी तरह की कुछ फिल्में ऑफर की गईं, जिन्हें मैंने ठुकरा दिया क्योंकि मुझे लगा कि मैंने ये पहले भी किया है. और दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया. ऑडियन्स ने मुझे उन भूमिकाओं में स्वीकार किया और पसंद किया. फिर कनिका ने गांधारी फिल्म को करने का सोचा. मैं इसमें जासूस नहीं हूं, मैं एक मां हूं, जो बदला लेने के लिए लड़ने जा रही है.''

Live TV

Advertisement
Advertisement