scorecardresearch
 

तापसी पन्नू को एथलेटिक्स बॉडी पर यूजर्स ने घेरा, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के जबरदस्त ट्रेलर से एक बार फिर अपने फैन्स को प्रभावित किया है. 'रश्मि रॉकेट' के बारे में सबसे खास बात यह है कि जिस तरह से तापसी पन्नू ने कैरेक्टर निभाया है, उसकी काफी तारीफ हो रही है. हालांकि, कैरेक्टर की तरह ढलने के लिए तैयारी करने के दौरान तापसी पन्नू पर कई तरह के कॉमेंट्स भी सामने आए.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तापसी पन्नू हुईं ट्रोल
  • हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
  • ट्रोल्स ने बुलाया एक्ट्रेस कोल 'मैस्क्यूलीन'

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के जबरदस्त ट्रेलर से एक बार फिर अपने फैन्स को प्रभावित किया है. 'रश्मि रॉकेट' के बारे में सबसे खास बात यह है कि जिस तरह से तापसी पन्नू ने कैरेक्टर निभाया है, उसकी काफी तारीफ हो रही है. हालांकि, कैरेक्टर की तरह ढलने के लिए तैयारी करने के दौरान तापसी पन्नू पर कई तरह के कॉमेंट्स भी सामने आए. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनकी एथलेटिक्स बॉडी को लेकर तापसी पर निशाना साधा.

Advertisement

तापसी ने कही यह बात

कई यूजर्स ने तापसी पन्नू के नए लुक को देखकर उन्हें मर्द से लेकर न जाने क्या-क्या तक कह दिया. तापसी का जेंडर तक बदलकर उन्हें ट्रोल किया गया. एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को पलटवार कर उनका मुंह बंद करने की कोशिश की है. एक्ट्रेस तापसी ने लिखा, ''दिल से शुक्रिया, लेकिन कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें वास्तव में बिना उनकी किसी गलती के यह सब रोजाना सुनना पड़ता है.''

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कॉमेंट करते हुए तापसी ने कहा, "कौन तय करेगा कि महिला के लिए क्या सही है और क्या नहीं? क्या सिर्फ मसकुलर बिल्ड के जरिए से यह आंका जाएगा कि कौन महिला है और कौन नहीं? क्या आप जानते हैं कि कुछ महिलाओं में कुछ हार्मोनल दिक्कतें होती हैं और यह डिफॉल्ट होती हैं. यह उनकी च्वाइस नहीं होती है. इससे उनकी कद-काठी तय होती है.

Advertisement

कंगना-अनुष्का के नक्शेकदम पर तापसी पन्नू, खोला Outsiders Films प्रोडक्शन

बता दें कि रश्मि रॉकेट फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है और एक्ट्रेस तापसी पन्नू की काफी तारीफ हो रही है. यह फिल्म फिमेल एथलीट्स के जेंडर टेस्टिंग के इर्द-गिर्द घूमती है और बताती है कि कैसे किसी महिला को विभिन्न तरीके के भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

 

Advertisement
Advertisement