scorecardresearch
 

Rashmi Rocket की शूटिंग के दौरान घायल हुई थीं तापसी, बताया कैसे की वापसी?

हम सभी ने अक्सर ऐसी कहानियां सुनी हैं जहां एक्टर्स अपने प्रोजेक्ट्स के लिए कड़ी एक्सरसाइज करते हैं. एक्टर्स को अक्सर प्रशंसा-योग्य प्रदर्शन देने के लिए अपनी मानसिक और शारीरिक सीमाओं के पार मेहनत करते हुए देखा जाता है. रश्मि रॉकेट की शूटिंग के दौरान तापसी पन्नू को दुर्भाग्यपूर्ण चोट लग गई थी.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रश्मि रॉकेट में नजर आएंगी तापसी पन्नू
  • शूटिंग के वक्त हुई थीं घायल

जी5 पर जल्द ही रोमांचक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म, 'रश्मि रॉकेट' रिलीज होगी. जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म रश्मि पर आधारित है, जो एक अविश्वसनीय रूप से तेज धावक है और एक एथलीट के रूप में फिनिश लाइन को पार करने और अपने देश के लिए एक पहचान बनाने का सपना देखती है.

Advertisement

हालांकि, वह जल्द ही समझ जाती है कि फिनिश लाइन की दौड़ में कई बाधाएं हैं और जो एक एथलेटिक प्रतियोगिता की तरह लगता है वह सम्मान और उसकी व्यक्तिगत पहचान के लिए उसकी व्यक्तिगत लड़ाई में बदल जाता है. फिल्म का मुद्दा स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग है.

शूटिंग के वक्त तापसी को लगी थी चोट

हम सभी ने अक्सर ऐसी कहानियां सुनी हैं जहां एक्टर्स अपने प्रोजेक्ट्स के लिए कड़ी एक्सरसाइज करते हैं. एक्टर्स को अक्सर प्रशंसा-योग्य प्रदर्शन देने के लिए अपनी मानसिक और शारीरिक सीमाओं के पार मेहनत करते हुए देखा जाता है. रश्मि रॉकेट की शूटिंग के दौरान तापसी पन्नू को दुर्भाग्यपूर्ण चोट लग गई थी. इस पर तापसी ने कहा, मैं एक बार घायल हो गई थी क्योंकि पहले तीन दिनों में, मैं दौड़ लगाने वाले हिस्से के लिए बहुत उत्साही हो गई थी. मैंने सचमुच इसे खूब एन्जॉय किया, इसलिए मैंने लगातार दो स्प्रिंट के बीच पर्याप्त आराम नहीं किया और तीसरे दिन घायल हो गयी थी.

Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: प्रतीक सहजपाल पर भड़के Salman Khan, बोले- 'अगर मेरी बहन होती तो मैं आपकी...'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

''मेरी मांसपेशियां मेरे पैर को उठाने के काबिल भी नहीं रही थी और मुझे अपनी पुरानी तकनीक को हटाने और नई तकनीक सीखने के लिए कुछ हफ्तों की चिकित्सा और विभिन्न प्रकार के फिजियो सेशन और ट्रेनिंग की विभिन्न शैली का समय लगा. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पर्टिकुलर मांसपेशी ज्यादा न खिच जाए. हां, यह सुनिश्चित करने के लिए काफी रणनीति की जरूरत थी कि मैं चार सप्ताह के बाद वापसी कर सकूं क्योंकि हमें चार सप्ताह के बाद रश्मि रॉकेट के लिए फाइनल रेस की शूटिंग करनी थी.” 

'नाक की सर्जरी करा लो, बड़ा अच्छा करियर होगा', Rakshanda Khan को मिली थी सलाह
 

रोनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडड़िया द्वारा निर्मित, नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित, 'रश्मी रॉकेट' में सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और सुप्रिया पिलगांवकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का प्रीमियर जी5 पर 15 अक्टूबर को होगा.

Advertisement
Advertisement