scorecardresearch
 

बॉलीवुड के लोगों को तापसी पन्नू ने बताया 'कंजूस', बोलीं- पार्टीज में सब खाली हाथ आते हैं

तापसी पन्नू ने बताया कि वह शाहरुख खान की बर्थडे पार्टीज अटेंड करती हैं. पर जब उनसे पूछा गया कि वह एक्टर के लिए क्या गिफ्ट लेकर जाती हैं तो इसपर तापसी पन्नू ने कहा कि कोई क्या ही देगा? शाहरुख खान को कोई क्या ही दे सकता है? कोई कुछ नहीं देता.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

बॉलीवुड में ग्रैंड पार्टीज होती हैं. इतनी ग्रैंड की आप सोच भी नहीं सकते, लेकिन क्या इनके पीछे की सच्चाई आपको मालूम है? एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने रिवील किया है कि बॉलीवुड पार्टीज चाहे जितनी भी ग्रैंड हों, हर कोई इसमें खाली हाथ पहुंचता है. कोई गिफ्ट लेकर नहीं आता. फिर चाहे बर्थडे पार्टी हो या फिर किसी सेलिब्रेशन की पार्टी हो. तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा कि रेगुलर लोगों से बॉलीवुड के लोग काफी अलग होते हैं. इनके सोशल एटीकेट हटकर होते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि बर्थडे पार्टी हो या फिर दिवाली पार्टी, कोई यहां किसी के घर गिफ्ट लेकर नहीं जाता. 

Advertisement

तापसी ने बताई सच्चाई
द लल्लनटॉप संग बातचीत में तापसी पन्नू ने बताया कि वह शाहरुख खान की बर्थडे पार्टीज अटेंड करती हैं. पर जब उनसे पूछा गया कि वह एक्टर के लिए क्या गिफ्ट लेकर जाती हैं तो इसपर तापसी ने कहा कि कोई क्या ही देगा? शाहरुख को कोई क्या ही दे सकता है? कोई कुछ नहीं देता. साथ ही तापसी ने कहा कि शाहरुख को लोग क्या ही दे सकते हैं, जब उनके पास सबकुछ है. 

चैनल के होस्ट ने जब तापसी से कहा कि आप उन्हें एक किताब गिफ्ट में दे सकती हैं तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि शाहरुख को किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद है. उस समय मैं सोचती हूं या मेरी जगह कोई भी होगा, वह सोचेगा कि शाहरुख को जो कुछ भी दो, वह उसको अच्छा कहेंगे. आपको शुक्रिया कहेंगे. और रख लेंगे, लेकिन अगर उन्हें पसंद नहीं आया तो उसके लिए वह आपको जज भी कर सकते हैं. वह सोच सकते हैं कि उसने मुझे ये खराब गिफ्ट दिया तो आप मान लो कि अगली पार्टी में आपको नहीं बुलाया जाएगा. तो ऐसे ही कई चीजें सोचकर आप कोई गिफ्ट नहीं देते. इसलिए मैं भी शाहरुख के लिए कुछ लेकर नहीं गई थी. 

Advertisement

तापसी ने बच्चन परिवार के यहां होने वाली दिवाली पार्टी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि वहां पर सब बिना गिफ्ट्स के ही जाते हैं. इसपर जब चैनल के होस्ट हंसे तो तापसी ने कहा कि हां, सब बहुत कंजूस टाइप के लोग हैं. तापसी ने बताया कि पहले वह भी पार्टीज में गिफ्ट्स लेकर जाती थीं, पर जब उन्होंने देखा कि कोई गिफ्ट लेकर नहीं आता तो उन्होंने भी लेकर जाना बंद कर दिया. तापसी ने कहा कि मैं बहुत अजीब महसूस करती थी. शायद इकलौती मैं ही होती थी जो 'डब्बा' (गिफ्ट) लेकर पहुंचती थी. पर अब एक्ट्रेस ऐसा नहीं करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement