scorecardresearch
 

पाताल लोक के हथोड़ा त्यागी से बोलीं तापसी- अब तो किसी पिक्चर में कास्ट कर ले यार

एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो एक बीटीएस तस्वीर है. तस्वीर में आप देख सकते हैं तापसी अपने को-स्टार अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस के साथ अपना हर पल शेयर भी करती हैं. तापसी को अपने फैंस से कनेक्टेड रहना काफी पसंद है. वे फिलहाल अपनी फिल्म रश्मि राकेट की शूटिंग में व्यस्त हैं. तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो एक बीटीएस तस्वीर है. तस्वीर में आप देख सकते हैं तापसी अपने को-स्टार अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आ रही हैं. बता दें अभिषेक ने वेब सीरीज पाताल लोक में हथोड़ा त्यागी का किरदार निभाया था. जिसमें उनको काफी प्यार भी मिला था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मालूम हो अभिषेक बनर्जी भी तापसी की फिल्म रश्मि राकेट का हिस्सा होंगे. तापसी की ये तस्वीर भुज की है, जहां से वे अपना शूट कर रही हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं जहां तापसी ने ब्लू एंड पिंक शर्ट के साथ ब्लू जीन्स पहनी हुई है, वही अभिषेक ने नेवी ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी है. तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में ये भी लिखा कि अब तो किसी पिक्चर में कास्ट कर ले यार, अब तो तूने लाइव ऑडिशन देख लिया मेरा. तापसी की इस तस्वीर पर उनके फैंस खूब लाइक्स और कमेंटस दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

इसी हफ्ते तापसी ने एक और तस्वीर शेयर की थी. उनकी वो तस्वीर एक फ्लाइट की थी. जिसमें वे अभिषेक और प्रियांशु के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग के कारण मुंबई से भुज जा रही थी. तस्वीर को शेयर करते समय तापसी ने लिखा, "ये हैं मेरे दिन के ट्रैवेलिंग पार्टनर्स, बीच में निकाल देंगे इनको प्लेन से" उनकी उसी तस्वीर पर अभिषेक ने लिखा, "हमने पूरे पैसे भरे है" वहीं प्रियांशु ने कमेंट किया और लिखा, "रास्ते में रुकेंगे हम चाय थेपला के लिए" 

Advertisement

तापसी के वर्क फ्रंट की बात करे तो, वे फिल्म रश्मि राकेट में नजर आएंगी इसके अलावा तापसी विनिल मैथ्यू की फिल्म "हसीना डिलरूबा" में भी दिखाई देंगी. एक्ट्रेस राहुल ढोलकिया कि फिल्म "शाबाश मिथु" और आकाश भाटिया की "लूप लपेटा" में भी अहम किरदार निभाएंगी. जहां शाबाश मिथु भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिथिला राज पर आधारित बायोपिक होगी, तो वहीं लूप लपेटा 1998 की जर्मन फिल्म रन लोला रन का हिंदी रीमेक होगा.

 

Advertisement
Advertisement