तापसी पन्नू और उनके बॉयफ्रेंड Mathias Boe इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. माना जाता है कि दोनों एक दूसरे के साथ लम्बे समय से रिश्ते में है. हालांकि एक दूसरे के बारे में कभी खुलकर बात नहीं करते और ना ही उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया है. लेकिन अब तापसी पन्नू ने बताया है कि Mathias Boe को उनकी फिल्में समझ नहीं आती हैं.
बॉयफ्रेंड को नहीं समझ आते जज्बात
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा कि उनकी मां उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं. लेकिन बॉयफ्रेंड Mathias Boe को तापसी के ऑनस्क्रीन जज्बात समझ में नहीं आते हैं. इसके अलावा तापसी ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू के बारे में भी बात की.
बातचीत में तापसी से पूछा गया कि उनकी मां और बॉयफ्रेंड को उनकी कौन-सी फिल्में पसंद हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'मेरी मां एक नाउम्मीद चीयरलीडर हैं, उन्हें मेरी सारी फिल्में पसंद हैं. जहां तक मेरे बॉयफ्रेंड की बात है, मुझे नहीं लगता है कि उन्हें यह हिंदी फिल्में समझ आती हैं. उन्होंने मेरी सारी फिल्में देखी हैं लेकिन वह वेस्टर्न दुनिया और उनके लिए बहुत भारी हैं. उन्हें फिल्मों के इमोशन्स समझ नहीं आते.'
जब स्पोर्ट्स स्टार्स संग जुड़े एक्ट्रेस के नाम, खूब हुई अफेयर्स की चर्चा
तापसी ने आगे कहा, 'उन्होंने सारी फिल्में देखी हैं लेकिन वह इमोशनल और ड्रामेटिक पार्ट्स से कनेक्ट नहीं कर पाते. जैसे उन्होंने थप्पड़ देखी लेकिन उसके इमोशन नहीं समझ पाए क्योंकि वह जहां से आए हैं वहां औरतें राज करती हैं. वह मेरे ऑनस्क्रीन इमोशन्स से कनेक्ट नहीं कर सकते.'
शाबाश मिठू के लिए परेशान तापसी
तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर भी बात की और बताया कि वह शाबाश मिट्ठू को लेकर परेशान हैं. तापसी ने कहा, 'मैं आपको बता सकती हूं कि मैं किसके बारे में सबसे ज्यादा परेशान हूं. मैं शाबाश मिट्ठू को लेकर परेशान हूं क्योंकि इस फिल्म में सबकुछ मेरे लिए नया है. मैंने फिल्म से पहले कभी क्रिकेट नहीं खेला. मैं सही क्रिकेट खेलने को लेकर डरी हुई हूं और परेशान हूं, क्योंकि यह हमारे देश में धर्म की तरह है.'
Blurr Poster Release तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी 'ब्लर', वायरल हुआ पोस्टर
मिताली और मैं एक दूसरे से अलग- तापसी
वहीं क्रिकेटर मिताली राज के बारे में तापसी पन्नू ने कहा, 'मिताली बहुत एक्टिव हैं. तीसरा कारण है कि जो लोग मिताली को जानते हैं वो जानते हैं कि वह मेरे बिल्कुल उलट हैं. मैं अपने मन की बात बोलती हूं और बोलने से पहले सोचती नहीं हूं, जबकि वह बहुत अच्छे से बात करना जानती हैं. वह सोच-समझकर कुछ कहती हैं. वह क्लासिक हैं. मैं क्लासिक तो बिल्कुल नहीं हूं. पर्सनालिटी के तौर पर हम दोनों एकदम अलग हैं. मैं नर्वस हूं यह सोचकर कि यह सब कैसे होगा.'
बता दें कि तापसी पन्नू को पिछली बार फिल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया था. हाल ही में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च होने का ऐलान किया है. इसका नाम आउटसाइडर्स फिल्म्स है. अपने प्रोडक्शन बैनर तले तापसी एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसका नाम ब्लर है.