बॉलीवुड में कई साल पहले छिड़ी नेपोटिज्म की बहस आज तक जारी है. इंडस्ट्री में इनसाइडर और आउटसाइडर की इस बहस में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अब एक दिलचस्प बात जोड़ी है. दिल्ली से आईं तापसी ने बिना किसी गॉडफादर अपना एक्टिंग करियर शुरू किया और साउथ से होते हुए बॉलीवुड आईं.
आज वो इंडस्ट्री की पॉपुलर लीडिंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. तापसी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 'बाहरी' होने को लेकर काफी गर्व है और शायद इसीलिए कुछ समय पहले जब उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला, तो इसका नाम रखा 'आउटसाइडर फिल्म्स'. अब तापसी ने कहा है कि उन्होंने इंडस्ट्री के तथाकथित नेपो-किड्स यानी फिल्म इंडस्ट्री में पहले से जुड़ चुके परिवारों से आए स्टार्स से कुछ सीखा है.
'अंदर वालों' से तापसी ने सीखी ये बात
तापसी ने ए.एन.आई. के साथ एक बातचीत में कहा कि इंडस्ट्री के 'नेपो-किड्स' से एक चीज सीखी है, जो उन्हें बाहर से आए लोगों में नहीं मिलती. उन्होंने कहा, 'मेरी राय बाकियों से बहुत अलग है. जिन लोगों का पहले से कोई इंडस्ट्री में है, सो कॉल्ड 'नेपोटिज्म' वाले लोग या जिन्हें कहा जाता है कि वो नेपोटिज्म से आए हैं, उनसे मैंने एक अच्छी चीज ये सीखी है कि साथ मिलकर कैसे रहना है, कैसे एकजुट रहना है और एक दूसरे का सपोर्ट करना है. जो हम बाहर से आए लोगों में इतना नहीं है, जितना उन लोगों में है.'
तापसी ने कहा कि बाहर से बॉलीवुड में आने वाले कलाकारों को स्ट्रगल करने और एक दूसरे से आगे निकलने की आदत हो चुकी है. ये एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं और फिल्में देखने के बाद मैसेज भी करते हैं. लेकिन बाहर से आए कलाकारों में ये चीज मिसिंग है.
तापसी ने बताया, 'अच्छी फिल्म हो या बुरी फिल्म हो, लेकिन एक आदमी के साथ खड़े रहने वाली जो वाइब है न, वो इंडस्ट्री से आए लोगों में हम बाहरी लोगों से ज्यादा है. कभी कभी तो हम लोग एक दूसरे को लेकर ही इनसिक्योर फील करने लगते हैं. ये चीज हम में इंडस्ट्री के अंदर के लोगों से ज्यादा है.'
'नेपो किड्स में है ये अच्छी बात
उन्होंने आगे कहा कि बाहर से बॉलीवुड में आए कलाकारों में कॉम्पिटीशन का एक माइंडसेट बना हुआ है. जबकि इंडस्ट्री से आए स्टार्स में एकजुटता है और वो हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े रहते हैं. तापसी ने कहा, 'हम उनसे और कुछ सीखें या ना सीखें, मगर ये चीज हमें उनसे सीखनी चाहिए.'
तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आई थीं. ये उनकी ही फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल थी. तापसी अपने प्रोडक्शन हाउस से 'ब्लर' (2022) और 'धक धक' (2022) जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं.