scorecardresearch
 

जब कर्ली बालों से परेशान होकर तापसी ने कराया हेयर ट्रीटमेंट, हुआ बुरा हाल

तापसी पन्नू को उनके घुंघराले बालों के लिए जाना जाता है. उनके बाल उनके लुक्स को कॉम्पलिमेंट करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब तापसी अपने बालों पसंद नहीं करती थी. ऐसे में उन्होंने केमिकल ट्रीटमेंट लेकर अपने बालों को स्ट्रेट कराया था, जिसका असर काफी बुरा हुआ था.  

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तापसी ने ली थी केमिकल ट्रीटमेंट
  • बाल स्ट्रेट करवाने के बाद बढ़ीं मुश्किलें
  • अपने लुक्स को पसंद नहीं करती थीं तापसी

फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स के लुक्स सबसे अहम चीजों से एक हैं. यही वजह हैं कि सेलेब्स अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं. साथ ही अपने चेहरे और बालों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कई जतन भी करते हैं. अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बताया है कि उनके लिए सुंदरता के मायने फेमस होने से पहले अलग थे. 

Advertisement

जब तापसी ने किया हेयर एक्सपेरिमेंट

तापसी पन्नू को उनके घुंघराले बालों के लिए जाना जाता है. उनके बाल उनके लुक्स को कॉम्पलिमेंट करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब तापसी अपने बालों पसंद नहीं करती थी. ऐसे में उन्होंने केमिकल ट्रीटमेंट लेकर अपने बालों को स्ट्रेट कराया था, जिसका असर काफी बुरा हुआ था.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

अपने लुक्स को पसंद नहीं करती थीं तापसी 

एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने बताया, 'मैं उन हर चीजों के उल्ट थी. मेरी हिरणी जैसी बड़ी और सुंदर आंखें नहीं थीं. मेरी एलिगेंट और छोटी नाक नहीं थी, बल्कि बड़े रॉयल नाक थी. कम से कम ऐसा ही कुछ लोग मुझे कहते थे. मेरी खूबसूरत स्ट्रेट और सिल्की बाल नहीं थे. जैसे एक्ट्रेसेज लहराया करती थीं और झटका करती थीं.' 

Woh Ladki Hai Kahaan First Look: खो गई प्रतीक गांधी की दुल्हन, तापसी पन्नू करेंगी तलाश

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे बाल घुंघराले थे. मुझे याद है कि टीवी पर मैंने किसी भी एक्ट्रेस के मेरे जैसे बाल नहीं देखे थे. तो जब मैं स्कूल में थी. मैं एक सैलून गई थी. वहां मैंने अपने बालों को दो बार केमिकली स्ट्रेट करवाया था. इसमें उन्होंने वो बकवास केमिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल क्या था, जो उस समय उपलब्ध थीं.'

तापसी ने बताया कि इस ट्रीटमेंट का असर उनके बालों पर बहुत बुरा हुआ था. उन्होंने कहा, 'उससे मेरे बाल बिल्कुल बर्बाद हो गए थे. शुरुआत में मैं मेरे सिर पर उग रहे घंघराले छोटे बालों से परेशान थी. लेकिन फिर मेरे बाल गिरने लगे और डर के मारे मेरी जान ही निकल गई थी.'

तापसी पन्नू ने पूरी की Blur की शूटिंग, रोल में ढलने के लिए 12 घंटों तक आंखों पर बांधी पट्टी

खुद से प्यार करने के बाद बदली चीजें

तापसी पन्नू ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'तो हां, मैं उस समय खूबसूरती के पैरामीटर में नहीं आई थी. मैंने कई सालों तक खुद को बदलने की कोशिश की और बुरी फेल हुई. लेकिन फिर मुझे समझ आया कि मैं जैसी हूं वैसी ठीक हूं और मैंने खुद से प्यार करना सीखा. मुझे समझ आया कि आप जैसे हो, अपने आप को उसके लिए प्यार करना कितना खूबसूरत होता है.'

Advertisement

आज तापसी पन्नू हिंदी और साउथ सिनेमा की सफल एक्ट्रेसेज में से हैं. उन्होंने कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. तापसी ने कुछ समय पहले अपने प्रोडक्शन हाउस को भी खोला है. जल्द ही वह फिल्म 'लूप लपेटा', 'दोबारा', 'शाबाश मिठू', 'मिशन इम्पॉसिबल', 'ब्लर' और 'वो लड़की है कहां' में नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement