scorecardresearch
 

इस तरह रश्मि रॉकेट बनीं तापसी पन्नू, जबरदस्त ट्रेनिंग के बाद शरीर ने दे दिया था जवाब

अपने वीडियो में तापसी पन्नू ने बताया कि रश्मि रॉकेट बनने के लिए कैसे उन्होंने महीनों तक ट्रेनिंग की है. उन्होंने बताया कि कैसे स्कूल के दिनों में वो रनिंग करती थीं और जीतती थीं. जब उन्हें रश्मि रॉकेट में काम मिला तो वह बहुत खुश हुई थीं और जब उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की तो लगा कि पुराने दिन वापस आ गए हैं. 

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी समय पहले ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और इससे जुड़े कई वीडियो और फोटो वह काफी वक्त से सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. अब तापसी पन्नू ने बताया है कि आखिर रश्मि रॉकेट में तब्दील होने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की और कैसे मुश्किलों का सामना करते हुए वह इस मुकाम तक पहुंची हैं. 

Advertisement

अपने वीडियो में तापसी पन्नू ने बताया कि रश्मि रॉकेट बनने के लिए कैसे उन्होंने महीनों तक ट्रेनिंग की है. उन्होंने बताया कि कैसे स्कूल के दिनों में वो रनिंग करती थीं और जीतती थीं. जब उन्हें रश्मि रॉकेट में काम मिला तो वह बहुत खुश हुई थीं और जब उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की तो लगा कि पुराने दिन वापस आ गए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

जब तापसी के शरीर ने दे दिया था जवाब

एक स्पोर्ट्सपर्सन जैसा दिखने के लिए तापसी को मेहनत की जरूरत थी लेकिन साथ ही उनकी डाइट का सही होना भी जरूरी था. उन्होंने अपने ट्रेनर्स को पहले ही दिन बोल दिया था कि वह बिना किसी स्टेरॉयड के अपनी बॉडी को एक एथलीट की बॉडी जैसा बनाना चाहती हैं. ऐसे में उनकी डाइट में घर के खाने और आर्गेनिक सामान को शामिल किया गया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

तापसी ने कहा कि वह कभी जिम नहीं गई थीं लेकिन रश्मि रॉकेट की ट्रेनिंग के लिए वह जिम भी गईं. उन्होंने बताया कि वह इतनी बड़ी एक्ट्रेस नहीं हैं कि एक साल का ब्रेक लेकर अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दे सकें तो उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ काम भी करना पड़ता था. यह वो समय था जब तापसी पन्नू 2 घंटों तक एक्सरसाइज करती थीं और फिर जाकर 12-14 घंटों तक अपनी फिल्मों की शूटिंग करती थीं. जब उन्होंने रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरू की तो तीसरे ही दिन उनके शरीर ने जवाब दे दिया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी वीडियो में बताती हैं- ये दर्दनाक था. शूट के तीसरे दिन मेरे शरीर ने जवाब दे दिया और मैं दौड़ नहीं पा रही थी. मुझे इस शूट के लिए रुकना पड़ा क्योंकि मेरे पैर ही नहीं उठ रहे थे. उन्होंने बताया कि वह बहुत डर गई थीं. तापसी ने कहा मैंने सोचा कि आगे मुझसे ये नहीं हो पाया तो क्या होगा अभी तो पूरी फिल्म बाकी है. आगे तापसी ने बताया कि उनकी टीम की मदद से वह ठीक हुई और उन्होंने काम जारी रखा. अब तापसी पन्नू अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को फैन्स संग शेयर कर रही हैं.

इन फिल्मों में काम कर रही हैं तापसी पन्नू

Advertisement

फिल्म रश्मि रॉकेट की बात करें तो यह एक ऐसी एथलीट की कहानी है, जो गरीबी और कठिनाई का सामना कर अपनी पहचान बनाती है. रश्मि रॉकेट का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू के साथ प्रियांशु पेनयुली और अभिषेक बनर्जी अहम किरदारों में दिखेंगे. यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी. रश्मि रॉकेट के अलावा तापसी हसीन दिलरुबा और लूप लपेटा जैसी फिल्मों में भी काम कर रही हैं. लूप लपेटा साल 1998 में आई जर्मन फिल्म रन लोला रन का रीमेक है.

 

Advertisement
Advertisement