बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने बेबाक अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के लिए जानी जाती हैं. तापसी अक्सर बॉलीवुड के बारे में बात करती हैं. अब उन्होंने अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर बात की है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की बनाई इस फिल्म के चर्चे लम्बे समय से हो रहे हैं. द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन किया है. ऐसे में जब तापसी से फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलकर अपनी सोच को आगे रखा.
कश्मीर फाइल्स पर क्या बोलीं तापसी?
तापसी पन्नू से पूछा गया कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. लेकिन इसके कंटेंट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इसपर उनकी क्या राय है. जवाब में तापसी कहती हैं, 'मुझे नंबर्स दिखते हैं. जो भी कारण हो, लेकिन सच यही है कि ये हुआ है.'
तापसी पन्नू ने आगे कहा, 'अगर ऐसी छोटी फिल्म इतने बड़े नंबर्स पा सकती है तो यह बुरी फिल्म नहीं होगी. आप लोगों के इरादे पर सवाल उठा सकते हैं. उनका मतलब और बाकी चीजें. यह लोगों पर निर्भर करता है. आपके पास अपनी सोच का अधिकार है. और कोई बहस नहीं चाहिए. इस बात को यहीं छोड़ देते हैं.'
ब्लैक बैकलेस गाउन में Suhana Khan, ग्लैमरस लुक देख फैंस बोले- Uff
गंगूबाई से खुश हैं तापसी
इंटरव्यू में तापसी ने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह गंगूबाई के बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस से खुश हैं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आलिया की इस फीमेल सेंट्रिक फिल्म से 10 और ऐसी फिल्मों को आगे आने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि जैसे गंगूबाई काठियावाड़ी को 3000 स्क्रीन्स मिली ऐसी ही आगे आने वाली फीमेल सेंट्रिक फिल्मों को भी मिले.
इंडस्ट्री में जमे रहना सबके बस की बात नहीं
तापसी पन्नू से इंडस्ट्री में हमेशा परफेक्ट बने रहने पर भी सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि उनके प्रोफेशन की डिमांड्स थकाने वाली है. तापसी कहती हैं, 'यह कभी-कभी हमारे एक्टिंग टैलेंट से ज्यादा बड़ी बात हो जाती है. हर किसी की डाइनिंग टेबल पर जज होना और हमारी चर्चा होना, हर किसी को पसंद आना, काफी मुश्किल बात है. क्योंकि यही चीज बताएगी कि हमारा करियर कितना लंबा चलेगा.'
फूट-फूटकर रोए Munawar Faruqui, कहा- मां को वादा किया था... करण कुंद्रा ने दी हिम्मत
तापसी ने यह भी कहा कि यह दिमागी रूप से सबसे ज्यादा परेशान करने वाला प्रोफेशन भी है. क्योंकि यहां उनकी सफलता और नाकामयाबी का फैसला किसी और के हाथ में है. उन्होंने कहा कि यहां उन्हें हमेशा खुश रहने की इजाजत है. उनका कोई दिन कभी खराब नहीं हो सकता. उन्हें हमेशा हर बात का जवाब पता होना चाहिए.