scorecardresearch
 

'मेरी छींक भी मायने रखती हैं' क्या तापसी पन्नू ने कंगना पर किया तंज?

एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू से पूछा गया कि आखिर वह कैसे अपनी हर चीज, यहां तक कि छींकने तक को लेकर सुर्खियों में आ जाती है. इसपर तापसी ने कहा कि उनकी छींक मायने रखती हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेमतलब की बातों पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं तापसी
  • तापसी बोलीं इस बात से हूं खुश
  • कंगना की ओर इशारा कर मारा ताना

तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. तापसी ने कई फिल्मों में बढ़िया अभिनय से इंडस्ट्री में नाम कमाया है. हालांकि सोशल मीडिया पर कई बार वह ट्रोल भी होती रहती हैं और विवादों में भी फंस चुकी हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिस तरह से वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करती रहती हैं, उससे उनकी प्रासंगिकता को मान्यता मिल रही है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने पर तापसी ने कहा ये

इंटरव्यू में तापसी पन्नू से पूछा गया कि आखिर वह कैसे अपनी हर चीज, यहां तक कि छींकने तक को लेकर सुर्खियों में आ जाती है. इसपर तापसी ने कहा कि उनकी छींक मायने रखती हैं. तापसी ने झूठा गुस्सा दिखाते हुए कहा, 'आपको क्या दिक्कत है. ये तो अच्छी चीज है न. मेरी छींक भी मान्यता रखती हैं. प्लीज नजर मत लगाइए.

मैं इससे बहुत खुश हूं. यह सोशल मीडिया का मेरी प्रासंगिकता को मान्यता देने का मार्क है. वरना तो कितने ही लोग छींकते रहते हैं, किसी को फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मैं खुश हूं कि लोग मेरी आधी फोटो देखकर भी बातें बनाने लगते हैं. शायद मैंने महिला होकर ही किसी को कॉपी कर लिया है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी पन्नू ने शेयर की शाबाश मिट्ठू BTS फोटो, ऐसा था बॉयफ्रेंड का रिएक्शन

Advertisement

कंगना को मिस करती हैं तापसी पन्नू?

तापसी के कॉपी वाली बात कहने पर आना जा रहा है कि वह कंगना रनौत की बात कर रही हैं. कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल, तापसी पन्नू को सस्ती कॉपी बताते रहते हैं. 

एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू से पूछा गया था कि क्या वह कंगना के ट्विटर पर बैन हो जाने के बाद उन्हें मिस करती हैं? इसपर तापसी ने कहा था, 'नहीं. मैं उन्हें मिस नहीं करती. मैं पहले भी उन्हें मिस नहीं करती थीं और ना ही उन्हें वहां चाहती थी. वह मेरे निजी जीवन में मायने नहीं रखती हैं. वह एक एक्टर हैं. एक सहकर्मी हैं. इससे आगे उनका मेरे जीवन में कोई स्थान नहीं है. मेरे अंदर उनके लिए अच्छी या बुरी किसी भी तरह की फीलिंग्स नहीं हैं.'

तापसी पन्नू के प्रोजेक्ट्स की बातें तो उन्हें हाल ही में फिल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया था. तापसी ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स को लॉन्च किया है. इसके बैनर तले वह थ्रिलर फिल्म ब्लर बनाने वाली हैं.  

 

Advertisement
Advertisement